- इटावा में भतीजे सिपाही ने बुजुर्ग चाचा को पीट-पीटकर मार डाला
- घटना के बाद आरोपी सिपाही साथियों सहित फरार
- गली में दीवार बनाने को लेकर था विवाद
इटावा: खबर इटावा जिले के थाना बसरेहर क्षेत्र से है। यहां के रजपुरा गांव में जमीन के विवाद में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप परिवार के पुलिस कांस्टेबल है। आरोपी सिपाही साथियों के साथ के बाद से फरार हो गया है। बताया जाता है कि गांव में एक विवादित जगह को लेकर दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ था जिसमें यह तय हुआ था कि कोई भी उक्त जगह पर निर्माण नहीं करेगा इसके बावजूद आरोपी पक्ष के के लोग दीवार बना रहे थे जिसका 65 वर्षीय बुजुर्ग रामबरन सिंह ने विरोध किया।
पर उनके ही परिवार के भतीजे सिपाही ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर बुजुर्ग चाचा रामबरन यादव की पिटाई कर दी। जिससे उनकी मृत्यु हो गई। सूचना पर एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह व सीओ सैफई चंद्रपाल सिंह और बसरेहर इंस्पेक्टर जेके शर्मा आदि पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस ने एक स्कॉर्पियो कार भी बरामद की है।
यह भी देखे…इटावा : पहली बारिश ने खोली नगरपालिका व जल निगम की पोल
एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए सिपाही की बिना नम्बर प्लेट की स्कार्पियो गाड़ी से अवैध देशी शराब के क्वार्टर भी बरामद हुए हैं , ग्रामीणों ने हत्यारोपी पुलिसकर्मी पर अवैध शराब और हथियारों की तस्करी का लगाया आरोप भी लगाया है, पुलिस आरोपी की गाड़ी को जब्त कर तलाश में जुटी है।