- परिजनों ने जहर देकर हत्या करने का लगाया आरोप
दिबियापुर। थाना के झपटियापुर निवासी एक बुजुर्ग की मौत हो गई। परिजनों ने जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। झपटियापुर निवासी वीरेंद्र राजपूत (65) का शव चारपाई पर पड़ा मिला। मृतक के भाई बनवारी लाल व भतीजे कैलाश ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन की। मृतक के भतीजे ने बताया कि चाचा ने कुछ दिन पहले गांव के लोगों को जमीन बेची थी। जमीन के रुपये मांगने पर खरीदार रुपये नहीं दे रहे थे। उसने चाचा को जहर देकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। भतीजे ने बताया कि मृतक की शादी नहीं हुई थी। वह अपने भाई और भतीजों के साथ रहता था।