इटावा। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई से कल सुबह कोविड-19 अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड नम्बर 5 से अचानक कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिल्खा सिंह बनकर दौड़ लगाकर भाग गया। कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिजनों ने सैफई थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी है, लेकिन अभी तक बुजुर्ग व्यक्ति का कोई पता नही चल सका है।इस पूरे मामले में ड्यूटी कर रहे छोटे कर्मचारियों को लापरवाही का नोटिस थमाया गया है । अभी तक पॉजिटिव मरीज का कुछ पता नही चल सका है।
उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में स्थापित कोविड-19 अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड नम्बर 5 में भर्ती 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति जो कि मैनपुरी जिले के कुरावली के निवासी थे जो 21 जुलाई से कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किये गये थे,जो कल सुबह 9 बजे से अस्पताल से गायब बताये जा रहे है,जिस वजह कल से विश्वविद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी देखें… पाकिस्तान सीनेट का कुटिल दांव, प्रस्ताव पारित कर गिलानी को सर्वोच्च पुरुस्कार देने की माँग की
नोटिस का दो दिन में देना होगा जवाब
अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस पी सिंह ने कारण बताओ नोटिस संख्या 164,165,166 दिनांक 27 जुलाई में लिखा है कि कोविड हॉस्पिटल के वार्ड नम्बर 05 में भर्ती मरीज नवल पुत्र केदारनाथ आईपीडी नम्बर 20-24473 है बिना किसी सूचना के वार्ड से एव्सकोंड हो गया उक्त से प्रतीत होता है कि आप लोगो के द्वारा अपनी ड्यूटी का निर्वहन सही तरीके से नही किया जा रहा है तथा मरीजो की निगरानी नही की जा रही है उक्त कृत्य घोर अनुशासनहीनता की परिधि में आता है,दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण दे कि आखिर मरीज मिल्खा सिंह कैसे बनकर कैसे भागा।बड़ा सवाल यह है स्टॉफ नर्सो के अलावा भी और भी जिम्मेदार लोग मौजूद थे उन पर नोटिस की कार्यवाही क्यों नही,अस्पताल के बाहर सुरक्षा कर्मियों के ड्यूटी के बाद मरीज कैसे भागा।।
यह भी देखें… मूसलाधार वारिश व तेज हवा से आम का पेड़ उखड़ कर मुर्गी फार्म हाउस पर गिरा, लाखों का नुकसान
स्टॉफ भी हो रहा है विश्वविद्यालय में लगातार कोरोना पॉजिटिव
विश्वविद्यालय में कोरोना योद्धा भी धीरे धीरे कोरोना पॉजिटिव हो रहै हैं। अब तक लगभग 20 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके है और उनको प्राइवेट वार्डो में भर्ती किया जा रहा है,कोरोना की आंच प्रशासनिक भवन के परचेज विभाग में भी प्रवेश कर चुकी है जहां 5 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
कोरोना संक्रमित व्यक्ति की तलाश जारी
सैफई थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गोविंद हरी वर्मा का कहना है 65 वर्षीय व्यक्ति जो कि कोरोना संक्रमित था अस्पताल से गायब हो गया है संक्रमित व्यक्ति के बेटे की तरफ से लिखित में थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया है उसके आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है परिजनों के साथ पुलिस लगातार उसको खोजने का प्रयास कर रही है।