Tejas khabar

कंप्यूटर में प्रवेश पाने के लिए 600 बच्चों ने दिया एंट्रेंस एग्जाम

कंप्यूटर में प्रवेश पाने के लिए 600 बच्चों ने दिया एंट्रेंस एग्जाम

कंप्यूटर में प्रवेश पाने के लिए 600 बच्चों ने दिया एंट्रेंस एग्जाम

फफूंद । नगर में स्थित एक निजी संस्थान द्वारा आयोजित हुए जनरल नोलेज की परीक्षा में कस्बा व आसपास ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं ने कम्प्यूटर में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम दी। इस एग्ज़ाम में लगभग 600 बच्चों ने भाग लिया इसके परिणाम की घोषणा 13 नवम्बर को की जायेगी । नगर के अछल्दा चौराहे पर स्थित सिद्दीकी इंस्टीट्यूट सेंटर में इंट्रेंस एग्जाम को दो शिफ्ट में संपन्न किया गया। परीक्षा केंद्र डॉ जाकिर हुसैन इंटर कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी जिनके रिजल्ट की घोषणा 13 नवम्बर को होगी। सेंटर के डायरेक्टर राहिल सिद्दीकी ने बताया कि कस्बे के होनहार छात्रों को आधी फीस में कंप्यूटर सीखने का मौका दिया है वहीं 81 प्रतिशत अंक प्राप्त

यह भी देखें: तकनीकी कमी से कंचौसी स्टेशन पर दस मिनट तक खड़ी रही झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस

करने वाले छात्रों को निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा दी जाएगी। होनहार छात्रों की पढ़ाई को बेहतर बनाने के लिए सेंटर डायरेक्टर द्वारा यूट्यूब चैनल की भी शुरुआत की है । उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी कंप्यूटर, अंग्रेजी, गणित को बेहतर तरीके से पढ़ सकेंगे और भविष्य में सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा कर सकेंगे। पिछले सत्र में पढ़ाये गए अधिकांश छात्र प्राइवेट नौकरी में लग भी गए हैं । अब छात्र छात्रायें भविष्य में आगे बढ़ने में सक्षम हो पाएंगे। उनको भी कंप्यूटर व सभी विषयों की बेहतर शिक्षा मिलेगी। उस दिशा में पिछले कई सालों से निरंतर प्रयास कर रहे हैं ताकि गांव व क्षेत्र के युवा भी कंप्यूटर सीख सकें। इस मौके पर सेंटर संरक्षक अजीजुद्दीन, योगेश सर, सद्दाम सर, आशीष यादव सर, अनमोल सर, अभिषेक सर,आकाश कुमार (अक्की), रजत चौबे , मौम्बर सर, शोभित सर, अनम, नफीसा, कुमकुम व स्टाफ मौजूद रहा।

Exit mobile version