लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कोतवाली काकोरी स्थित हरदोई रोड पर उस समय बड़ा हादसा हो गया जब दो रोडवेज बसों में आमने सामने से टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि इसमें यात्रियों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है। दो रोडवेज बसों की आमने सामने से हुई टक्कर से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। ऐसे में 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि अन्य घायलों को राहगीरों के मदद से अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर कई अन्य की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि रोडवेज बस एक ट्रक को ओवरटेक करके आगे निकली तभी हरदोई की तरफ से आ रही दूसरी बस से आमने सामने से जोरदार भिड़ंत हो गया। यह घटना सुबह तड़के 6:00 बजे की बताई जा रही है। यह हादसा हरदोई रोड पर अमेठिया मोड़ के पास हुआ है। लखनऊ से रोडवेज बस हरदोई की तरफ जा रही थी तभी रास्ते मे हरदोई रोड पर अमेठीया मोड़ पड़ाका फैक्ट्री के पास ट्रक को ओवर टेक कर आगे निकली यह बस हरदोई की तरफ से सामने से आ रही रोडवेज बस टकरा गई। वहीं पीछे से आ रहा ट्रक भी बसों में भिड़ गया। आमने सामने टक्कर से बसों के परखच्चे उड़ गए। आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
यह भी देखें…पीएम मोदी ने मोढेरा के अदभुत सूर्य मंदिर की छठा का वीडियो शेयर किया
हादसा इतना भयानक था कि आसपास के लोग सहम गए। लोग इधर-उधर भागने लगे। बसों के परखच्चे करीब 500 मीटर के दायरे में फैल गए । हादसे में रोड किनारे होटल पर बैठे लोग भी चपेट आ गए। टक्कर के बाद ट्रक भी बस के अंदर जा घुसा जिसे आपस में दोनों फंस गया। राहगीरों ने इस बात की जानकारी तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी व क्रेन बुलाकर फंसी बसों व ट्रक को अलग कर घायलों व मृतको को बाहर निकाला। करीब 3 घंटे तक बचाव कार्य करता रहा सभी घायलों को पुलिस ने ट्रामा सेंटर भेज दिया।
यह भी देखें…मां का दूध कोरोना काल में नवजात बच्चे के लिये है अमृत समान
मौके पर पहुंचे जेसीपी नवीन अरोड़ा व डीसीपी साउथ रईस अख्तर ने हादसे की जानकारी ली। डीसीपी साउथ के मुताबिक हादसे में छह लोग की मौत की सूचना की पुष्टि है। हादसे में करीब डेढ़ दर्जन लोगों के घायल होने की भी पुष्टि की वहीं मौके पर कैसर बाग बस डिपो के एआरएम गौरव वर्मा भी पहुँचे। गौरव वर्मा ने बताया कि मृतको में बसों के दोनो चालक भी शामिल है। वही ट्रक चालक हादसे में सुरक्षित बच गया।