Tejas khabar

इटावा में लुटेरे गिरोह के 6 अभियुक्तों को अवैध असलाह सहित दबोचा

इटावा में लुटेरे गिरोह के 6 अभियुक्तों को अवैध असलाह सहित दबोचा
इटावा में लुटेरे गिरोह के 6 अभियुक्तों को अवैध असलाह सहित दबोचा

अपराध एवं अपराधियों के विरुद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को मिली कामयाबी

इटावा। जिले की इटावा सदर कोतवाली पुलिस के हाथ गत शाम उस समय बड़ी सफलता लगी जब एक सूचना के बाद तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम 22 ख्वाजा रोड कब्रिस्तान के गेट पर पहुंची। यहां 06 बदमाश आपस में बातचीत कर रहे थे । बदमाशों द्वारा पुलिस टीम को अपनी ओर आता हुआ देख भागने का प्रयास किया तो पुलिस टीम ने आवश्यक बल प्रयोग करते हुए 06 अभियुक्तों को घेरकर पकड़ लिया । गिरफ्तार अभियुक्तों की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 04 अवैध चाकू व चोरी करने के उपकरण बरामद किए गए।

गिरफ्तार अभियुक्त

(1) शफीक उर्फ फहीम पुत्र सलीम निवासी बंगाली मस्जिद के पास मेवाती मौहल्ला थाना कोतवाली इटावा उम्र 23 वर्ष
(2) सलमान उर्फ चुहिया पुत्र शेरू निवासी पानी की टंकी के पास मेवाती मौहल्ला थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र
करीब 19 वर्ष
(3) जीशान उर्फ पिल्ला पुत्र पप्पू उर्फ रमजानी निवासी पीर बंगाली मस्जिद के पास थाना कोतवाली इटावा उम्र 19 वर्ष
(4) शाहरूख पुत्र शेरू निवासी पानी की टंकी के पास मेवाती मौहल्ला थाना कोतवाली इटावा उम्र करीब 20 वर्ष
(5) सलीम पुत्र दाऊद निवासी चौधरी पेट्रोल पम्प के पीछे मेवाती मोहल्ला थाना कोतवाली इटावा उम्र 20 वर्ष
(6) सलमान पुत्र जैस मोहम्मद निवासी पीर बंगाली मस्जिद नाले के नीचे थाना कोतवाली इटावा उम्र 20 वर्ष

आपराधिक इतिहास

  1. शफीक उर्फ फहीम पुत्र सलीम निवासी बंगाली मस्जिद के पास मेवाती मौहल्ला थाना कोतवाली इटावा
    (1) मु0अ0सं0 649/2020 धारा 398/401 भादवि थाना कोतवाली इटावा
    (2) मु0अ0सं0 650/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली इटावा
  2. अभियुक्त सलमान उर्फ चुहिया पुत्र शेरू निवासी पानी की टंकी के पास मेवाती मौहल्ला थाना कोतवाली जनपद इटावा
    (1) मु0अ0सं0 649/2020 धारा 398/401 भादवि थाना कोतवाली इटावा
  3. अभियुक्त जीशान उर्फ पिल्ला पुत्र पप्पू उर्फ रमजानी निवासी पीर बंगाली मस्जिद के पास थाना कोतवाली इटावा
    (1) मु0अ0सं0 649/2020 धारा 398/401 भादवि थाना कोतवाली इटावा
    (2) मु0अ0सं0 651/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली इटावा
    (3) मु0अ0सं0 387/20 धारा 411/188/269/270 भादवि व 51/57 आ0प्र0अधि0 व 3 महा0अधि0 थाना कोतवाली इटावा
    (4) मु0अ0सं0 390/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली इटावा
  4. अभियुक्त शाहरूख पुत्र शेरू निवासी पानी की टंकी के पास मेवाती मौहल्ला थाना कोतवाली इटावा
    (1) मु0अ0सं0 649/2020 धारा 398/401 भादवि थाना कोतवाली इटावा
    (2) मु0अ0सं0 652/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली इटावा
    (3) मु0अ0सं0 921/17 धारा 411 भादवि थाना कोतवाली इटावा
    (4) मु0अ0सं0 922/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली इटावा
    (5) मु0अ0सं0 763/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली इटावा
    (6) मु0अ0सं0 766/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली इटावा
  5. अभियुक्त सलीम पुत्र दाऊद निवासी चौधरी पेट्रोल पम्प के पीछे मेवाती मोहल्ला थाना कोतवाली इटावा
    (1) मु0अ0सं0 649/2020 धारा 398/401 भादवि थाना कोतवाली इटावा
  6. अभियुक्त सलमान पुत्र जैस मोहम्मद निवासी पीर बंगाली मस्जिद नाले के नीचे थाना कोतवाली इटावा
    (1) मु0अ0सं0 531/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली इटावा
    (2) मु0अ0सं0 649/2020 धारा 398/401 भादवि थाना कोतवाली इटावा
    (3) मु0अ0सं0 653/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली इटावा
    बरामदगी
  7. 04 अवैध चाकू
  8. 02 लोहे की रोड
  9. 01 छैनी
  10. 01 सब्बल
    पुलिस टीम में बचन सिंह सिरोही प्रभारी थाना कोतवाली इटावा,एसआइ सनत कुमार,एसआइ सन्त कुमार, एसआइ चिन्तन कैशिक, एसआइ कपिल चौधर, आरक्षी दानिश, गौरव कुमार,मोहित कुमार शामिल रहे।
Exit mobile version