नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी शनिवार को भारत में आज एक नए युग की शुरूआत की जिसनें 5g फास्ट इंटरनेट का शुभआरंभ किया और कहां कि इस सेवा के साथ भारत तेजी से विकास करेगा । वहीं, भारतीय एयरटेल ने यह स्पष्ट किया कि जल्द हमारी कंपनी 5जी की सेवाएं सबसे पहले आठ शहरों में शुरू करने जा रही हैं। इस बात की जानकारी भारतीय एयरटेस के चेयरमेन सुनील भारती मित्तल ने साझा की हैं। भारतीए एयरटेल के चेयरमेन सुनील मित्तल ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस के उद्घाटन कार्यक्रम मे स्पष्ट किया कि शनिवार को जब भारत के पीएम नरेंद्र मोदी 5जी की फास्ट सेवाओं को शुरू करेंगे तबी उसके बाद से ही एयरटेल की 5जी सेवा दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, बेंगलुरु समेत आठ शहरों में शुरू हो जाएगी।
यह भी देखें : आशा पारेख दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित
मित्तल ने कहा कि देश का सबसे पुराना निजी दूरसंचार ऑपरेटर भारती एयरटेल आठ शहरों में 5जी मोबाइल सेवाएं शुरू कर रहा वहीं, मार्च 2023 तक देश के ज्यादातर हिस्सों तथा मार्च 2024 तक पूरे देश में ये सेवाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी।मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी रणदीप सिंह सेखों ने बताया कि एयरटेल 5जी सेवा मौजूदा 4जी की दरों पर ही मिलेगी और कुछ समय बाद नए शुल्क की घोषणा की जाएगी। हालांकि, चेयरमेन का कि चेन्नई, हैदराबाद और सिलीगुड़ी में भी 5जी सेवा शुरू की जा रही है।