जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या हुई 1378
डिप्टी सीएमओ व एक दरोगा की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव
औरैया: जिले में कोरोना का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां लगातार पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं, शनिवार को जिले में 57 नए संक्रमित मिले हैं वहीं 15 मरीज ठीक भी हुए हैं। शनिवार को 57 नए पॉजिटिव केस सामने आने की पुष्टि करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक जिले में कुल 31371 सैंपल लिए जा चुके हैं इनमें से 28894 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं अब तक जिले में कुल 1378 पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके हैं, इनमें से 1087 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं।
यह भी देखें…ईश्वर की कृपा से मिलता है शिक्षा देने का कार्य
शनिवार को जहां 57 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं वही 15 मरीज ठीक भी हुए हैं। जिले में फिलहाल 281 एक्टिव केस हैं। वहीं अब तक 10 संक्रमित ओं की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि 1666 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी है। जिले में लगातार सैंपलिंग की जा रही है, शनिवार को भी 1021 लोगों के सैंपल कलेक्ट किए गए हैं।
यह भी देखें…औरैया में दस शिक्षकों को मिला जिला अध्यापक पुरस्कार
शनिवार को औरैया में इन जगहों पर मिले पॉजिटिव मरीज
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ व सहायल के एक दरोगा समेत 57 और संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जिसमें कस्बा दिबियापुर में 12, औरैया शहार में 11, कस्बा अजीतमल बाबरपुर व कस्बा बिधूना में छह-छह, चौहान मार्केट अछल्दा में तीन, सहायल सहार, अरियारी सहार, रामगढ़ अछल्दा व छिबरामऊ रोड़ एरवाकटरा में दो-दो, बरीपुर माफी औरैया, जौरा औरैया, जैतापुर औरैया, परघईपुर भाग्यनगर, शेरपुर सरैया भाग्यनगर, मका का पुर्वा भाग्यनगर, कस्बा सहार, पुर्वाखुर्द पूराकलां सहार, हुलासपुर सहार, गढ़िया अजीतमल में एक-एक मरीज पाया गया है।
एक मरीज इटावा जिला का है जिसने औरैया में अपनी जांच करायी थी। जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि आज 15 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिनमें 10 मरीज होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 1378 मरीज पाये जा चुके हैं जिनमें 1087 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है, जबकि 10 मरीजों की मौत हो चुकी है और 281 मरीज एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को कुल 1021 सैम्पल लिये गये जिसमें एन्टीजन के 542, आरटीपीसीआर के 459 व ट्रू नाॅट के 20 सैम्पल थे। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 31371 सैम्पल जिये जा चुके हैं जिसमें 28894 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 1666 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं।
जिले में कोरोना मीटर:-
अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 31371
अब तक प्राप्त हुये कुल निगेटिव केस – 28894
प्रतीक्षारत सैम्पलों की संख्या – 1666
अब तक पाजिटिव पाये गये कुल मरीज – 1378
अब तक ठीक हुये कुल मरीज – 1087
शनिवार को पाजिटिव निकले मरीज – 57
शनिवार को ठीक हुये मरीज – 15
शनिवार को लिये गये सैम्पल – 1021
एक्टिव केसो की संख्या – 281
मृत्यु केस – 10