औरैया में इन्वेस्ट के लिए 531 करोड़ के एमओयू साइन

औरैया

औरैया में इन्वेस्ट के लिए 531 करोड़ के एमओयू साइन

By Tejas Khabar

January 18, 2023

औरैया। लखनऊ में होने वाली उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को लेकर यूपी के औरैया जिले में भी निवेशकों में भारी उत्साह दिख रहा है। अभी तक जनपद में निवेश के लिए 531करोड़ के एमओयू साइन हो चुके हैं। जिले में 19 जनवरी को जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट प्रस्तावित है। बता दें कि औरैया में पहले से ही गैल इंडिया लिमिटेड के पाता पेट्रोकेमिकल संयंत्र से कच्चे माल के रूप में प्लास्टिक दाना की उपलब्धता है।इसको चलते जिले में प्लास्टिक आधारित उद्योगों को लेकर के बड़ी संभावनाएं मौजूद हैं।

यह भी देखें : ट्रेन में विदेशी महिला का पर्स उड़ाने वाला शातिर दिबियापुर से गिरफ्तार, 400 यूरो बरामद

प्रदेश सरकार द्वारा जिले के औद्योगिक नगर दिबियापुर के निकट प्लास्टिक सिटी के विकास के लिए पिछले कई सालों से कवायद भी की जा रही है। जनपद स्तर पर भी निवेशकों को निवेश के लिए तैयार किए जाने की शासन की कवायद के अंतर्गत औरैया जिले में भी काफी उत्साहजनक परिणाम सामने आए हैं। औरैया में उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चंद्र ने बताया कि जनपद में अब तक 531 करोड़ों रुपए के एमओयू साइन हो चुके हैं ,जिसमें से लगभग 200 करोड़ रुपए एमएसएमई विभाग, 100 करोड़ सौर ऊर्जा विभाग, उद्यान एवं खाद्य रसद विभाग के 27 करोड रुपए, पशुपालन विभाग द्वारा 21 करोड से अधिक के एमओयू कराए जा चुके हैं।

यह भी देखें : औरैया में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा के पति समेत कई लोगों पर धर्म परिवर्तन कराने का मुकदमा दर्ज,मुख्य आरोपी गिरफ्तार

जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव ने सभी बैंकर्स को निर्देश दिए हैं कि सभी बड़े उद्यमियों से संपर्क करके निवेश सारथी पर उनका पंजीकरण कराया जाए जिससे जनपद की प्रगति और अच्छी दिखाई दे। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में तकनीकी विभाग के अंतर्गत पॉलिटेक्निक का विस्तार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त दो व्यक्तियों द्वारा निजी आईटीआई खोलने के लिए भी प्रस्ताव दिया गया है।