औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में गुरूवार को जहां कोरोना के 19 और संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं 52 मरीजों ने कोरोना को मात दी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में 19 और मरीज पॉजिटिव आये हैं जिससे मरीजों की संख्या बढ़कर 2307 हो गई है।
आज मिले नये मरीजों में औरैया शहर के मोहल्ला ब्रहमनगर, निषादनगर, बनारसीदास, पढ़ीन दरवाजा, बिधीचन्द, गोविंदनगर व आवास विकास में एक-एक, औरैया ग्रामीण क्षेत्र के जहरूलिया, टिकौली व चौकी में एक-एक, भाग्यनगर दिबियापुर क्षेत्र के खजुवैइया वीजीएम, गेल विहार कालौनी व ककोर में एक-एक, बिधूना क्षेत्र के सीएचसी बिधूना व बेला में एक-एक, एरवाकटरा क्षेत्र के कुदरकोट में दो, अजीतमल क्षेत्र के पीएनबी अजीतमल में एक एवं एक मरीज शंकरपुर जालौन का है जिसने औरैया में जांच कराई थी। जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है शेष को कोविड अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है।
यह भी देखें :राहुल की गिरफ्तारी पर फूटा कांग्रेसियों का गुस्सा
उन्होंने बताया कि आज 52 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिनमें 49 मरीज होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 2307 मरीज पाये जा चुके हैं जिनमें 1974 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है, 303 मरीज एक्टिव हैं। वहीं अब तक 30 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने बताया कि गुरूवार को कुल 901 सैम्पल लिये गये जिसमें एन्टीजन के 541 व आरटीपीसीआर के 356 व ट्रू नॉट के चार सैम्पल थे। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 43427 सैम्पल लिये जा चुके हैं जिसमें 41150 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 919 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं।
यह भी देखें :औरैया में संदिग्ध परिस्थितियों में सफाई कर्मी की मौत
जिले में कोरोना पर एक नजर
*अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 43427
*अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 41150
*प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 919
*अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज – 2307
*अब तक ठीक हुये मरीज – 1974
*गुरूवार को पाजिटिव निकले मरीज – 19
*गुरूवार को ठीक हुये मरीज – 52
*गुरूवार को लिये गये सैम्पल – 901
*एक्टिव केसो की संख्या – 303
*मृत्यु केस – 30
यह भी देखें : पिता-भाई ने ससुरालियों पर लगाया हत्या कर शवो को फंदे पर टांगने का आरोप