51 saplings planted in Saifai Medical University campus

इटावा

सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय परिसर में रोपे गए पीपल के 51 पौधे…

By

September 17, 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

इटावा: सैफई उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर ’’पर्यावरण शुद्धता अभियान’’ के तहत पीपल के पौधों का वृक्षारोपण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डाक्टर राजकुमार ने किया। कुलपति ने एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लाक के निकट साई मंदिर प्रांगण में पीपल के पौधे को लगाकर अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर प्रतिकुलपति डाक्टर रमाकान्त यादव, संकायाध्यक्ष डाक्टर आलोक कुमार, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, ओएसडी गुरजीत सिंह कलसी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी केबी अग्रवाल, डा अनुज जैन, सहायक अभियन्ता कृष्ण पाल सिंह यादव तथा विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

यह भी देखें…पीएम मोदी का आज जन्मदिन, राष्ट्रपति सहित तमाम लोगों ने दी बधाई

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डाक्टर राजकुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर ’’पर्यावरण शुद्धता अभियान’’ के तहत विश्वविद्यालय परिसर जिसमें अस्पताल परिसर, मेडिकल कालेज, पैरामेडिकल कालेज, आवासीय परिसर आदि में पीपल के पौधे लगाए गए। उन्होंने यह भी बताया कि हमारा प्रयास विश्वविद्यालय परिसर को पूरी तरह प्रदूषणमुक्त तथा ग्रीन यूनिवर्सिटी के रूप में विकसित करना है। इसके साथ ही हमारा उद्देश्य जनसामान्य को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के साथ अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करना भी है।विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाक्टर रमाकान्त यादव तथा कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि पर्यावरण को संतुलित रखने तथा विश्वविद्यालय को ग्रीन यूनिवर्सिटी के रूप में विकसित करने के लिए पीपल के कुल 51 नए पौधे लगाए गए।

यह भी देखें…नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल

इस वर्ष विश्वविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लाक, सीनियर रेजिडेंट हास्टल, आवासीय परिसर तथा पैरामेडिकल एवं नर्सिंग महाविद्यालय आदि का चयन किया गया। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के निकट सांई मंदिर के निकट पीपल के पौधों के वृक्षारोपण की शुरूआत कुलपति प्रोफेसर डाक्टर राजकुमार ने की।