सर्वाधिक एक दर्जन मरीज अजीतमल में जबकि दिबियापुर व एरवाकटरा में नौ-नौ मरीज मिले
औरैया। जिले में शुक्रवार को दो स्वास्थ्य व तीन तहसील कर्मियों समेत 51 और मरीज पाए गए। सर्वाधिक एक दर्जन मरीज अजीतमल में जबकि 9 मरीज दिबियापुर क्षेत्र में मिले हैं। एरवाकटरा में भी 9 मरीज मिले हैं। शुक्रवार को मिले मरीजों के साथ जनपद में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 942 हो गयी है।
यह भी देखें : कोरोना संक्रमित मिलने पर ग्राम पंचायत हलिया में बनाया गया कंटेन्मेंट जोन
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 51 और मरीज पाए गए हैं। जिनमें सौ शैय्या जिला अस्पताल व सीएचसी कॅम्पस अजीतमल के दो स्वास्थ्य कर्मी एवं सदर व अजीतमल तहसील के तीन कर्मी भी शामिल हैं। इसके अलावा कस्बा अजीतमल में बारह, नगला वैश्य एरवाकटरा में नौ, कस्बा दिबियापुर में छह, दिबियापुर से सटे गांव ककराही में तीन, कछपुरा बिधूना में तीन, रविदास नगर दिबियापुर में दो , आवास विकास औरैया, कस्बा बिधूना व लक्ष्मनपुर अजीतमल में दो-दो के अतिरिक्त लज्जानगर एरवाकटरा, धन्नपुर्वा बिधूना , दौलतपुर भाग्यनगर, हाजीपुर भीखमपुर औरैया, रोतियापुर औरैया, भूरेपुर अछल्दा, नगला भगत अछल्दा व वैसोली अछल्दा में एक-एक मरीज संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि आज 21 मरीज ठीक भी हुए हैं जिनका होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा था।
यह भी देखें : लापता हुए किशोर की तलाश में पुलिस की टीमें गठित हुई, छापेमारी
जिले में कोरोना मीटर:-
अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 24251अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 21136प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या -2479अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज -942अब तक ठीक हुये मरीज – 566शुक्रवार को पाजिटिव निकले मरीज – 51शुक्रवार को ठीक हुये मरीज -11शुक्रवार को लिये गये सैम्पल – 1383एक्टिव केसों की संख्या -376मृत्यु केस – 8
यह भी देखें : पिता ने बेटे को परीक्षा दिलाने के लिए साईकल से तय किया 105 किलोमीटर का सफर…भावुक हुए आईपीएस