संगोष्ठी कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक
इटावा | विश्व स्वास्थ्य दिवस पर वृहस्पतिवार को जनपद में स्वास्थ्य विभाग ने विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये | महेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम मेंमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भगवान दासने कहा कि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और बदलती जीवन शैली में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना बहुत आवश्यक है।इसीलिए हर व्यक्ति को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस परबेहतर स्वास्थ्य देखभाल के बारे में जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम किए जाते हैं, ताकिलोग बेहतरस्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनें।
यह भी देखें : ब्राण्ड एम्बेसडर ने चलाया कालीवाहन पर सफाई अभियान
उन्होंने कहा कि आज इस दिवस पर महेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भारत विकास परिषद और प्रेस क्लब महेवा द्वारा 50 क्षय रोगियों को गोद लेने की पहल की सराहना करता हूं और इन लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापितकरता हूं | इन्होंने सामुदायिक भागीदारी निभाते हुए क्षय मुक्त भारत अभियान में सहभागिता निभाई। महेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रके चिकित्सा अधीक्षक डॉ गौरव त्रिपाठी ने कहा कि भारत विकास परिषद व प्रेस क्लब महेवा द्वारा 15 क्षय रोगी और महेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा 35 क्षय रोगियों को गोद लिया गया है। स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम व क्षय मुक्त भारत अभियान के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
यह भी देखें : विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आज जिला अस्पताल में संगोष्ठी
डॉ भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर संगोष्ठी :
जिला पुरुष अस्पताल में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य जागरूकता के लिए संगोष्ठी का आयोजन हुआ | मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एमएम आर्य ने कहा कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी से अवगत कराना है। समाज को गंभीर रोगों से मुक्त करना व सफाई की आदत को अपने जीवन में सम्मिलित करने से है । इस अवसर पर जिला पुरुष अस्पताल में स्वास्थ्य जागरूकता के लिए जनरल ड्यूटी असिस्टेंट के लिए एक क्विज शो का भी आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से रखा गया।
यह भी देखें : भाजपा ने मनाया उल्लास के साथ स्थापना दिवस
जिला महिला अस्पताल में भी संगोष्ठी का आयोजन हुआ,जिसमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ कजली गुप्ता ने कहा कि स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए और बीमारियों से दूर रहने के लिए हम सभी को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होना बहुत जरूरी है | इसके लिए सही पोषण, योग ,प्राणायाम को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर डॉ गौरव, हॉस्पिटल मैनेजर डॉ निखिलेश, डॉ सरताज व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने सहभागिता की।