औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार को 50 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली, वहीं 33 और नए संक्रमित मरीज मिलने से जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 1902 हो गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि आज आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक जनपद 33 और मरीज पाॅजीटिव पाये गये हैं। जिनमें औरैया शहर के सत्तेश्वर, नारायनपुर, तिलकनगर, आवास विकास, कचहरी व औरैया में एक-एक, औरैया ग्रामीण के भगौतीपुर, भाऊपुर, सेंगनपुर व खेरा डांडा अयाना में एक-एक, दिबियापुर कस्बा के विकासनगर, संंतनगर व विकासकुंज में एक-एक, भाग्यनगर क्षेत्र के बैसुंधरा, देवरपुर, जसा का पुर्वा, केशमपुर, देवराय का पुर्वा व हंसे का पुर्वा में एक-एक, बिधूना क्षेत्र के कस्बा बिधूना में तीन व निवाजपुर में एक, सहार क्षेत्र के गुलरिया, असू व पुर्वा भगत में एक-एक, एरवाकटरा क्षेत्र के हरनागरपुर में दो व सीएचसी एरवाकटरा में एक, अजीतमल बाबारपुर क्षेत्र के मोहल्ला आर्यनगर व बल्लापुर में एक-एक मरीज पाया गया है। इसके अलावा विठूर रोड़ कानपुर, रसूलाबाद कानपुर देहात के एक-एक मरीज ने औरैया में अपनी जांच करायी जो कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
यह भी देखें :महिला ने पति के मित्र पर लगाया देह शोषण का आरोप
उन्होंने बताया कि आज 50 मरीज ठीक भी हुए हैं, जो सभी मरीज होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 1902 मरीज पाये जा चुके हैं जिनमें 1568 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है, 315 मरीज एक्टिव हैं। वहीं अब तक 19 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने बताया कि शनिवार को कुल 941 सैम्पल लिये गये जिसमें एन्टीजन के 492 व आरटीपीसीआर के 449 सैम्पल थे। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 37842 सैम्पल जिये जा चुके हैं जिसमें 34046 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 2693 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं।
यह भी देखें :किसान तिलहन वाली फसलों में सल्फर का प्रयोग अवश्य करें:डॉ अनन्त कुमार
जिले में कोरोना मीटर:-
*अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 37842
*अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 34046
*प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 2693
*अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज – 1902
*अब तक ठीक हुये मरीज – 1568
*शनिवार को पाजिटिव निकले मरीज – 33
*शनिवार को ठीक हुये मरीज – 50
*शनिवार को लिये गये सैम्पल – 941
*एक्टिव केसो की संख्या – 315
*मृत्यु केस – 19
यह भी देखें :छात्र संसद के प्रस्तावों का समय से होगा क्रियान्वयन- डीएम