50 new corona patients found in Auraiya, recovered 5

औरैया

औरैया में 50 नए कोरोना मरीज मिले, ठीक हुए 5

By

September 13, 2020

जिले में अब तक संक्रमित मिले मरीजों की संख्या हुई 1722

औरैया: औरैया जिले में कोरोना का प्रसार लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को जिले में 50 और नए कोरोना संक्रमित पाए गए वहीं 5 मरीज ठीक भी हुए। 50 नए मरीज मिलने की पुष्टि करते हुए सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अब तक कुल मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 1722 हो गई है।

जानिए रविवार को कहां कहां मिले कोरोना पॉजिटिव

सीएमओ ने रविवार को बताया कि आज आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 50 मरीज पाॅजीटिव आये हैं। जिनमें एरवाकटरा क्षेत्र के नगला पहाड़ी में छह, औरैया शहर क्षेत्र के मोहल्ला तिलकनगर व विधीचन्द में पांच-पांच, अजीतमल क्षेत्र के नगलाटीका नवलपुर व कस्बा सहार में तीन-तीन, औरैया के मोहल्ला बनारसीदास व गढ़ैया मुहाल, अजीतमल क्षेत्र के लक्ष्मीनगर, कस्बा बिधूना व अछल्दा ब्लाक में दो-दो, औरैया के मोहल्ला हलवाईखाना, नरायनपुर व ओमनगर, औरैया ग्रामीण क्षेत्र के असेवा, खानपुर, करमपुर व इकौरापुर, अजीतमल-बाबरपुर क्षेत्र के अशोकनगर, चमनगंज, हविलिया, चांदूपुर, दिबियापुर-फफूंद क्षेत्र के भगवतीगंज, कस्बा दिबियापुर, कटरा हेमनाथ फफूंद व बूढ़ादाना, अछल्दा क्षेत्र के नगला हजारे इटैली एवं सहार क्षेत्र के पुर्वा पुराने व पुर्वा हेमा में एक-एक मरीज पाया गया है।

यह भी देखें…औरैया में अज्ञात व्यक्ति के अवशेष मिलने से हड़कंप

जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि आज पांच मरीज ठीक भी हुए हैं, जो होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 1722 मरीज पाये जा चुके हैं जिनमें 1337 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है, 368 मरीज एक्टिव हैं। जबकि मृतक मरीजों की संख्या 17 है। उन्होंने बताया कि रविवार को कुल 895 सैम्पल लिये गये जिसमें एन्टीजन के 430, आरटीपीसीआर के 460 व ट्रू नाॅट के पांच सैम्पल थे। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 34529 सैम्पल जिये जा चुके हैं जिसमें 32709 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 833 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं।

यह भी देखें…अब प्रदेश में नवनियुक्त कर्मचारी 5 साल तक प्रोवेशन पीरियड में रहेंगे

जिले में कोरोना मीटरअब तक लिये गये कुल सैम्पल – 34529अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 32709प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 833अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज – 1722अब तक ठीक हुये मरीज – 1337रविवार को पाजिटिव निकले मरीज – 50रविवार को ठीक हुये मरीज – 05रविवार को लिये गये सैम्पल – 895एक्टिव केसो की संख्या – 368मृत्यु केस – 17