तेजस ख़बर

मेडिकल कॉलेज के लिए 50 करोड़ मिले,मंत्री ने देखी जगह…

50 crores for medical college, minister saw place

PHOTO BY, TEJAS KHABAR

औरैया: औरैया जिले के दिबियापुर क्षेत्र में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए शासन से 50 करोड़ रुपए का बजट प्राप्त हो गया है। जल्द कार्यदाई संस्था मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू कराएगी। बुधवार को दिबियापुर के विधायक व कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए संबंधित जमीन का निरीक्षण किया।

यह भी देखें…नहीं रहे शोभन सरकार शोक में डूबे भक्त

बता दें कि पिछले वर्ष के अंत में कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत की पहल पर शासन ने दिबियापुर क्षेत्र के अंतर्गत सेहुद पंचायत के गांव बरमूपुर के पास भूमि का आवंटन करते हुए मेडिकल कालेज का निर्माण कराए जाने को स्वीकृति दी थी। इसके लिए अलग-अलग किस्तों में अब तक 50 करोड़ रुपए का आवंटन किया जा चुका है। बुधवार को मंत्री लाखन सिंह राजपूत निर्माण संस्था और विभागीय अधिकारियों के साथ बरहमपुर पहुंचे और मेडिकल कालेज के लिए आवंटित जमीन का निरीक्षण किया।

यह भी देखें…शिक्षक नेता बोले घर में जांचने के लिए दी जाएं कापियां 

मंत्री ने बताया कि जल्द निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। मेडिकल कॉलेज के बनने से औरैया जनपद के साथ-साथ आसपास के जनपदों के लोगों को भी बेहतर चिकित्सा सेवाएं सुलभ हो सकेंगी। इस दौरान मंत्री ने स्थानीय लोगों से उनकी समस्याएं भी जानी। मेडिकल कालेज के निर्माण को लेकर क्षेत्रीय लोगों में बेहद उत्साह है,ग्रामीण क्षेत्र की बड़ी तरक्की के रूप में देख रहे हैं।

PHOTO BY, TEJAS KHABAR
Exit mobile version