Tejas khabar

चोरी छिपे नाव से आ रहे 5 लोग यमुना में गिरे, बच्ची की हालत गंभीर…

5 people coming from the boat secretly fell into Yamuna

PHOTO BY, TEJAS KHABAR

इटावा:- इटावा के बिठौली थाना क्षेत्र में रविवार को यमुना नदी के रास्ते जा रहे 5 लोग नाव पलटने से नदी में गिर गए। सीओ चकननगर मस्सा सिंह ने बताया कि ये लोग ग्वालियर से आए थे और लॉक डाउन के कारण सड़क से न निकल पाने के कारण चोरी छिपे नदी के रास्ते औरैया जिले के बबाइन गांव जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पांचों लोगों को निकाल लिया गया है। इनके पास दो मोटरसाइकिल थीं जिनमें से एक मोटरसाइकिल को निकाल लिया गया है। एक बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण उसे इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया है।

Exit mobile version