- रविवार को आए दो नए मरीजों के साथ दिबियापुर में भर्ती कोरोना संक्रमितों का संख्या हुई 31
- जिले के नोडल अफसर विशेष सचिव, एडीएम व स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोविड-19 का निरीक्षण किया
औरैया: रविवार को जहां जिले में 2 नए कोरोना पाॅजीटिव मामले सामने आए वहीं दूसरी ओर जिले के दिबियापुर में स्थित लेवल वन कोविड-19 हॉस्पिटल से अच्छी खबर आई। यहां उपचार ले रहे कोरोना संक्रमित मरीजों में से रविवार को 5 मरीजों ने कोरोना संक्रमण से जंग जीत कर अस्पताल से छुट्टी पा ली। रविवार को जिन पांच मरीजों की अस्पताल से छुट्टी हुई उनमें दो औरैया जिले के हैं। दिबियापुर में बनाए गए कोविड-19 हॉस्पिटल में उपचार करा रहे मरीजों में से देर रात 5 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर रविवार को उनको घर भेज दिया गया। इससे पहले चार अन्य मरीजों को भी दिबियापुर अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
वहीं रविवार को जिले में दो और कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों को यहां भेजे जाने से अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर 31 हो गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर के अधीक्षक डॉ जितेंद्र यादव ने बताया कि 5 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें घर जाने दिया गया है।बीमारी को मात देकर अस्पताल से छुट्टी पाने वाले इन मरीजों में से दो औरैया जनपद के हैं जबकि एक-एक मरीज इटावा, कानपुर देहात और फर्रुखाबाद जनपद का है। शुरुआत में यहां भर्ती हुए 14 संक्रमितों के सेकंड जांच के लिए सैंपल पिछले दिनों भेजे गए थे जिनमें से 9 की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
यह भी देखें…औरैया के कोरोना पॉजिटिव अधेड़ की लखनऊ में मौत, औरैया में कोरोना संक्रमण से दूसरी मौत
दूसरी ओर रविवार को जिले के नोडल अधिकारी विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी डॉक्टर चंद्र भूषण त्रिपाठी, स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ सुभाष सुंदरयाल व अपर जिलाधिकारी न्याय एमपी सिंह ने दिबियापुर कोविड-19 हॉस्पिटल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।