Home देशदिल्ली उभरते गायकों को ‘स्टार’ बनाने के सपने दिखाकर 50 लाख ठगे

उभरते गायकों को ‘स्टार’ बनाने के सपने दिखाकर 50 लाख ठगे

by
उभरते गायकों को 'स्टार' बनाने के सपने दिखाकर 50 लाख ठगे
उभरते गायकों को ‘स्टार’ बनाने के सपने दिखाकर 50 लाख ठगे
  • ऑनलाइन ठगी करने के आरोपी को दिल्ली पुलिस ने दबोचा
  • उपहार देकर नए कलाकारों का दिल जीत लेता था
  • रुपए वसूलने के बाद मोबाइल नंबर कर देता था बंद
  • नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने उभरते गायकों को रातों-रात ‘स्टार’ बनाने के सपने दिखा कर उनसे ऑनलाइन 50 लाख रुपए से अधिक रकम की
  • ऑनलाइन ठगी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली | उत्तर-पश्चिम दिल्ली की पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने रविवार को बताया कि 59 वर्षीय आरोपी महावीर प्रसाद शर्मा को एक शिकायत के आधार पर मेघालय के शिलांग स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया गया है। मूल रूप से पश्चिम बंगाल के कोलकाता निवासी महावीर को दिल्ली के शालीमार बाग क्षेत्र के निवासी एवं प्रॉपर्टी डीलर लोकेश वोहरा (50) से 21 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर की शिकायत पर मेघालय में कई स्थानों पर छापे मारे जाने के बाद अभियुक्त पकड़ा गया।

यह भी देखें : सीएम की कुर्सी संभालते ही चरणजीत सिंह चन्नी का महिला आयोग ने मांगा इस्तीफा

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पूछताछ में अभियुक्त ने श्री वोहरा के अलावा उत्तराखंड के ऋषिकेश में सोनाली बिष्ट नामक एक लड़की से 24 लाख रुपए और पंजाब के फिरोजपुर से साहिल नामक व्यक्ति से साढे़ आठ लाख रुपए की ठगी करने की बात स्वीकार की है।

उन्होंने बताया कि अभियुक्त, नवोदित कलाकारों को ‘स्टार मेकर’ ऐप पर उसके गाने के चाहने वालों की संख्या बढ़ा-चढ़ा कर दिखाने का लालच देकर अपना शिकार बनाता था। अच्छा खासा पढ़- लिखा अभियुक्त ऑनलाइन रुपए मंगाता था तथा इसके बदले वह कुछ उपहार देकर नए कलाकारों का दिल जीत लेता था। इस तरह वह लोगों को अपने जाल में फंसाता और पूरी रकम मिलने के बाद मोबाइल नंबर बंद कर लेता था।

यह भी देखें : अचल संपत्ति पर 12 वर्ष से जिसका अवैध कब्जा, वही बन जाएगा कानूनी मालिक: सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली पुलिस ने सात सितंबर 2021 को वोहरा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तकनीकी एवं अन्य सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर शिलांग में स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद उसे एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया है।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि अभियुक्त ने अब तक और कितने लोगों को अपने जाल में फंसा कर ठगी की तथा इस मामले में और कितने लोग शामिल है।

You may also like

Leave a Comment