Tejas khabar

अछल्दा नगर पंचायत के 5 सभासद हुए भाजपा में शामिल

अछल्दा नगर पंचायत के 5 सभासद हुए भाजपा में शामिल

औरैया। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सत्तारूढ़ पार्टी अपनी स्थिति मजबूत करने की लगातार कोशिश कर रही है। बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुर के सभागार में भाजपा जिला प्रभारी आनंद सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं ज्वाइनिंग कमेटी के जिला प्रभारी राकेश गुप्ता चुन्नू , अछल्दा के पूर्व चेयरमैन राजेश पोरवाल, अछल्दा मंडल अध्यक्ष राजवर्धन सिंह ,प्रधान अवनीश ठाकुर,अमित तोमर की मौजूदगी में अछल्दा नगर पंचायत के सभासद सितारा बेगम पत्नी जहीर खान,राहुल दिवाकर, शिखा यादव पत्नी दीपू यादव,संदीप सोनी,राजेश सोनी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

यह भी देखें : जालौन में युवक की पीट पीट कर हत्या

जिला प्रभारी ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा में शामिल होने वाले ये सभासद काफी अनुभवी हैं और सभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करना चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है और मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में आएंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि भारत का प्रत्येक नागरिक चाहता है कि देश में पिछले 10 वर्षों में जो बदलाव हुआ वह प्रक्रिया आगे भी जारी रहे।’ मालूम।हो की कुछ दिन पहले औरैया नगर पालिका के 6 सभासद भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर चुके है । भाजपा में शामिल होने वालों का क्रम जारी है ।

Exit mobile version