Tejas khabar

होटल में लिफ्ट लगाने के नाम पर 5 लाख की जालसाजी

होटल में लिफ्ट लगाने के नाम पर 5 लाख की जालसाजी

होटल में लिफ्ट लगाने के नाम पर 5 लाख की जालसाजी

दिबियापुर। कानपुर की एक कंपनी अर्बन एलिवेटर द्वारा दिबियापुर के एक होटल मालिक से लिफ्ट लगाने के नाम पर 5 लाख रुपए की जालसाजी का मामला प्रकाश में आया है इसको लेकर होटल मालिक राघव मिश्रा ने कंपनी के प्रोपराइटर के विरुद्ध जालसाजी का मामला दर्ज कराया है दर्ज कराए गए मामले में उन्होंने बताया कि वह दिबियापुर स्थित होटल राघव पैलेश का पार्टनर है। मैने अपने होटल में लिफ्ट लगाने के लिए कानपुर की फर्म अर्बन एलीवेटर्स के साथ वार्ता कर उन्हे एक लिफ्ट लगाने का कार्य दिया था

यह भी देखें: टीबी मरीज को गोद ले सकता है कोई भी सक्षम व्यक्ति

मैने अग्रिम भुगतान स्वरुप दिनांक3 मार्च 22 को 2 लाख रुपये और 3 लाख बीते 26 अप्रैल को अर्बन एलीवेटर्स को उनके खाता संख्या 6733755092 (इण्डियन बैंक कानपुर ) में अपने खाता संख्या 10754379693 (स्टेट बैंक आफ इण्डिया पाता ) से ट्रांसफर किये थे । परन्तुं शराफत हासमी के द्वारा जून 2022 में लिफ्ट लगाने से मना किया गया एंव यह कहा कि एक सप्ताह में पुरे 5 लाख रुपये वापस कर देगे परतुं आज तक उन्होने रूपया वापस नही किया है एव रुपये वापस करने से पूरे तौर पर मना कर रहा है पुलिस ने होटल मालिक की तहरीर पर जालसाजी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी देखें: पति की मौत के बाद परिजनों की शह पर देवर ने भाभी के साथ किया दुष्कर्म

Exit mobile version