तेजस ख़बर

अमृत महोत्सव पर जनपद में 5 किलोमीटर ओपन क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन होगा

अमृत महोत्सव पर जनपद में 5 किलोमीटर ओपन क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन होगा

अमृत महोत्सव पर जनपद में 5 किलोमीटर ओपन क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन होगा

औरैया। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस एवं 75वीं आजादी के अमृत महोत्सव पर जनपद में 5 किलोमीटर ओपन क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए क्रॉस कंट्री रेस टाइम के आधार पर ही संपन्न कराई जाएगी। यह रेस दो वर्गों में ओपेन पुरुष एवं ओपेन महिला वर्ग में आयोजित होगी। यह रेस प्रातः 6 बजे से एनटीपीसी दिबियापुर गेट से प्रारंभ होकर कैनाल रोड के पास से गुजरती हुई औरैया रोड पर पुनः वापस आकर सेंट जैन्स स्कूल दिबियापुर पर खत्म होगी। इस प्रतियोगिता में कोई भी धावक एवं धाविकाये प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में प्रविष्ठ निशुल्क है। जिसमें विजेता खिलाड़ियों को आकर्षण पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस क्रॉस कंट्री रेस के सीनियर खिलाड़ी ही प्रतिभाग करेंगे एवं अधिक जानकारी के लिए श्री राम प्रदेश एथलेटिक्स कोच के मो0न0 8859373546 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

75वें स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने के लिए रूपरेखा को दिया गया अंतिम रूप

देश भक्ति एवं राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत कार्यक्रमों का होगा आयोजन

कार्यक्रम को महोत्सव का रूप देने के लिए रैली होगी आयोजित

शहीदों के परिजनों को किया जाएगा सम्मानित

औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने 75वें स्वतंत्र दिवस को यादगार बनाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपनी-अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए कार्यक्रम संपन्न कराएं और किसी को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों के आयोजन में आमजन को भागीदार बनाएं। जिससे उनके मन में राष्ट्रीय प्रेम की भावना जागृत हो और स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव प्रकट हो। आगामी 15 अगस्त को प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक कलेक्ट्रेट पर ध्वजारोहण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों का अंगवस्त्र इत्यादि देकर सम्मान तथा आजादी के अमृत महोत्सव पर विचार गोष्ठी का आयोजन, प्रात 9 बजे से 10 बजे तक लाभार्थी परक योजनाओं से संबंधित प्रपत्र आदि पात्रों का वितरण सम्मान समारोह कार्यक्रम कलेक्ट्रेट मुख्यालय परिसर में किया जाएगा। जिसमें चिकित्सा विभाग से 20 लाभार्थी, प्रोबेशन विभाग से 10 लाभार्थी, जिला समाज कल्याण अधिकारी समस्त प्रकार की पेंशन योजना के लाभार्थी, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं शहरी आवास योजना के 10-10 लाभार्थी, प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के 10 लाभार्थी, उद्योग विभाग एवं एनआरएलएम के 5-5 लाभार्थी, राजस्व विभाग से घरौनी एवं कृषक दुर्घटना के 10-10 लाभार्थी होगें। प्रातः 10 से 10:30 तक देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, प्रातः 10:30 से 100 शैय्या जिला

यह भी देखें: जनपद भर के शैक्षिक संस्थानों मेनिकाली गई तिरंगा यात्रा

चिकित्सालय में फल वितरण कार्यक्रम, 11 बजे तहसील औरैया में स्थित स्मारक एवं शहीद पार्क में पुष्पांजलि एवं दीपदान का कार्यक्रम, 11:30 कृषि विभाग द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र में किसान गोष्ठी, किसान सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें 75 कृषकों को सम्मानित किया जाएगा एवं जनपद स्तर की कृषि उत्पादन मंडी परिसर में मंडी सचिव/कृषि विभाग सम्मिलित रूप से मंडी के 75-75 पल्लेदारों को झंडा वितरण करते हुए उन्हें सम्मानित करेंगे। 12 बजे शहीद स्मारक देवकली पर पुष्पांजलि/दीपदान /वृक्षारोपण का कार्यक्रम, 1 बजे जनपद के दो अमृत सरोवर पर झंडा रोहण कार्यक्रम, 4 बजे महामाई मंदिर में शहीद स्मारक का लोकार्पण कार्यक्रम, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक संस्थानों आदि पर खादी के झण्डा का ध्वजारोहण किया जाएगा। तत्पश्चात स्वतंत्रता आंदोलन पर विचार विमर्श गोष्ठी का आयोजन तथा शैक्षणिक संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दिन पूर्व की भांति शेष सभी विभाग/शैक्षणिक संस्थान अपना अपना कार्यक्रम करेंगे। इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं है। अतः सभी कार्यालय उक्त कार्यक्रम के पश्चात खुले रहेंगे और अपना दैनिक कार्य करते रहेंगे।

12 अगस्त को एक शाम शहीदों के नाम कवि सम्मेलन का होगा आयोजन

औरैया । अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव में 11 अगस्त से 17 अगस्त तक होने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला में 12 अगस्त को प्रात 7 बजे जनपद के पुलिस/ पीएसी जवानों द्वारा 5 किलोमीटर अमृत मैराथन रन का आयोजन पुलिस विभाग द्वारा किया जाएगा, जो तिलक स्टेडियम से प्रारंभ होकर हाजी पेट्रोल पंप होते हुए सुभाष चौराहा,तहसील औरैया, पुरानी फफूंद चुंगी, कचहरी, जेसीज चौराहा, जिलाधिकारी आवास होते हुए तिलक स्टेडियम पर समाप्त होगी। 12 अगस्त 1942 को शहीद हुए 6 सैनिकों के सम्मान में प्रातः 10 बजे शहीद सम्मान समारोह के अवसर पर उनके परिजनों को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रातः 11 बजे शहीद पार्क में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में वृक्षारोपण किया जाएगा। शाम 6 बजे शहीद पार्क स्थित शहीद स्मारक पर दीपोत्सव कार्यक्रम तथा रात्रि 8 बजे एक शाम शहीदों के नाम कवि सम्मेलन चौधरी विशंभर सिंह भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज औरैया में किया जाएगा। उन्होंने जनपद वासियों से अपेक्षा की है कि आजादी के अमृत महोत्सव के संपन्न होने वाले कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बनकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

यह भी देखें: अपनी मांगो को लेकर डाक अभिकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

Exit mobile version