दिबियापुर सीएचसी के एल 1 हॉस्पिटल में हो रहा है इलाज
औरैया: जिले के दिबियापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए कोविड-19 हॉस्पिटल में आसपास के जनपदों से उपचार के लिए लाए गए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हो गई है। मंगलवार सुबह 2 मरीज इटावा से व तीन मरीज कानपुर देहात से लाकर यहां भर्ती कराए।इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर के अधीक्षक डॉ जितेंद्र यादव ने बताया कि मंगलवार सुबह इटावा जनपद से दो कोरोना संक्रमित मरीज यहां लाए गए जबकि तीन मरीज जनपद कानपुर देहात से भर्ती कराए गए। इस तरह से एल वन हॉस्पिटल दिबियापुर में अब तक कुल 10 मरीज भर्ती हो चुके हैं जिनका यहां उपचार चल रहा है।उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है कि जनपद कन्नौज से भी कुछ करोना संक्रमित मरीज लाए जा सकते हैं ।बता दें कि इससे पहले रविवार को इटावा से दो व फर्रुखाबाद जिले से तीन कोरोना संक्रमितों को यहां लाया गया था।
यह भी देखें…एक और कोरोना संक्रमित ने जीती जंग, जिले में अब कुल एक्टिव केस 7
डॉ जितेंद्र यादव के अनुसार एल वन हॉस्पिटल दिबियापुर में कुल 40 मरीजों को भर्ती किए जाने की क्षमता है, अब तक 10 मरीज आ चुके हैं, 30 मरीज और भर्ती किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि मरीजों को समुचित उपचार दिया जा रहा है, साथ ही उनको भोजन व फल दूध आदि की समय पर व्यवस्था की जा रही है ।