- सीएचसी दिबियापुर में सीआईएसएफ के अधिकारियों ने कराया भर्ती
- पहले दिन एक युवक की हुई थी मौत
दिबियापुर । सीआईएसएफ में फायर कांस्टेबल की भर्ती में शुक्रवार को 5 अभ्यर्थी दौड़ते समय गश खाकर गिर गए थे ,पांचों को गंभीर हालात में सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां एक अभ्यर्थी की हालत गंभीर होने पर उसे डाक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया है । आगामी 7 सितंबर तक सीआईएसएफ फायर कांस्टेबल के 24 हजार पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की 5 किलोमीटर की दौड़ हो रही है। बीते शुक्रवार को भर्ती के पहले दिन दौड़ में कई अभ्यर्थी गश खाकर गिर गए थे। जिसमें गौतमबुद्धनगर निवासी दिल्ली में 10 किलोमीटर मैराथन के विजेता गौरव ठाकुर की मौत हो गई थी।
यह भी देखें: परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को गणित- विज्ञान में निपुण बनाने में जुटे ध्रुव,अभिषेक, नितिन और शुभम
जबकि तीन घायल थे। दूसरे ,तीसरे ,चौथे दिन भी कई अभ्यर्थी गस्त खाकर गिर पड़े थे । शुक्रवार को फिर से दौड़ में 5 अभ्यर्थी गश खाकर गिर पड़े। जिसमें मो इमरान (21) निवासी प्रयागराज ,मंगल सिंह (24) निवासी महोवा, सुशील उपाध्याय (22),दीपक( 25),अक्षय( 20) शामिल हैं। सभी को सीएचसी दिबियापुर में भर्ती कराया गया। जहा अंशुल की हालत गम्भीर होने पर डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया।