- अपर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपते जन जागरण समिति के पदाधिकारी
दिबियापुर ।एससी एसटी एक्ट संशोधन 2018 के बाद इस एक्ट के बढ़ रहे दुरुपयोग को रोकने के लिए एक्ट में संशोधन कराने की मांग को लेकर हर माह दिए जाने वाले ज्ञापन के क्रम में गुरुवार 18 अगस्त 2022 दिन को जन जागरण समिति औरैया द्वारा महामहिम राष्ट्रपति भारत को संबोधित 48 वां ज्ञापन, अपर जिलाधिकारी अब्दुल वासित अलीऔरैया को सौंपा गया। इसके साथ ही थाना दिबियापुर में महेंद्र सिंह यादव के ऊपर लिखे गए फर्जी एससी एसटी एक्ट के मुकदमे की सीबीसीआईडी जांच तथा थाना सहायल में मलगवां निवासी राजू केवट द्वारा भी अपने ऊपर लिखे गए फर्जी एस सी एस टी एक्ट मुकदमे की जांच सीबीसीआईडी से कराने की लिए महामहिम को ज्ञापन सौंपे गये समिति के संयोजक महेश पांडे ने बताया कि अगला ज्ञापन 19 सितम्बर 2022 को सौंपा जाएगा और जब तक इस एक्ट में इसका दुरुपयोग रोकने के लिए संशोधन नहीं होता तब तक लगातार धरना देकर ज्ञापन दिया जाता
यह भी देखें: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी
रहेगा महेश पांडे ने यह भी कहा की जनपद में जिनके ऊपर एससी एसटी एक्ट के फर्जी मुकदमे लिखाए गये हैं पीड़ित सभी लोग मुकदमों की निष्पक्ष सीबीसीआईडी से जांच कराने की मांग को लेकर 19 तारीख को दिए जाने वाले ज्ञापन के साथ अपना ज्ञापन देकर न्याय पाने की प्रार्थना कर सकते हैं ज्ञापन देने वालों में राम नाथ त्रिपाठी श्याम बाबू शर्मा गिरीश सिकरवार , आलोक दुबे बलराम सिंह भदोरिया विकास अवस्थी , अखिलेश यादव महेंद्र सिंह यादव राजू केवट अरुण कुमार त्रिपाठी दीवान सिंह भदोरिया कमलेश पांडेय पूर्व प्रधान योगेश तिवारी अरुण कुमार सुरेश चंद्र दुबे आदेश कुमार त्रिपाठी सुनील कुमार संतोष सिंह आशीष त्रिवेदी ऋषि त्रिपाठी संजीव कुमार मिलन चौबे प्रशांत मिश्रा आनंद प्रकाश मिश्रा शिव शरण शर्मा प्रवीण राजपूत पंकज राजपूत दीपक त्रिपाठी योगेश्वर पांडे कमल कुमार अमन त्रिपाठी बलराम सिंह भदोरिया राहुल दुबे श्याम बाबू शर्मा दंगल सिंह भदोरिया अंकित अंकित अवस्थी सुभाष कुमार अमित अवस्थी रविंद्र सिंह अश्वनी दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।