Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया औरैया में 44 नए पॉजिटिव मिले,19 नए संक्रमित अकेले गेल गांव से

औरैया में 44 नए पॉजिटिव मिले,19 नए संक्रमित अकेले गेल गांव से

by
औरैया में 44 नए पॉजिटिव मिले,19 नए संक्रमित अकेले गेल गांव से
औरैया में 44 नए पॉजिटिव मिले,19 नए संक्रमित अकेले गेल गांव से

एक दर्जन संक्रमितों का बड़े अस्पतालों में चल रहा इलाज

औरैया। यूपी के औरैया जिले में कोविड का संक्रमण लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। शनिवार को आई रिपोर्ट में जिले में 44 नए पॉजिटिव केस मिले हैं । वहीं 37 मरीजों ने कोविड से जंग भी जीत ली है।44 नए मरीज मिलने के साथ जिले में अब तक संक्रमित मिले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 740 हो गई है इनमें से अब तक 498 मरीज रिकवर हो चुके हैं। शनिवार को अकेले गेल गांव दिबियापुर में 19 मरीज मिले हैं।

यह भी देखें : औरैया में फिर 46 मरीज मिले,40 मरीजों ने कोविड से जंग जीती

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को 44 नए मरीज मिलने और 37 मरीजों के संक्रमण से मुक्त होने के साथ जिले में एक्टिव केस 237 रह गए हैं। इनमें से 225 मरीज होम आइसोलेशन में है जबकि 7 मरीज गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज, 3 मरीज सैफई मेडिकल कॉलेज व दो संक्रमित मरीजों का उपचार केजीएमयू लखनऊ में चल रहा है।

यह भी देखें : भाजपा प्रत्यासी लाखन सिंह राजपूत ने सादगी से किया नामांकन

शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में रिकॉर्ड 19 मरीज अकेले गेल गांव दिबियापुर में जबकि 2 मरीज एनटीपीसी दिबियापुर में मिले हैं। इसके अलावा नहर पटरी दिबियापुर, ककोर ,हरराजपुर, ऊमरसाना, चिचोली,जौंरा, बरमूपुर, मोतीपुर फफूंद में भी नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। औरैया शहर के मोहल्ला तिलकनगर, मलगवां अजीतमल,जगनपुर मुरादगंज, लक्ष्मी नगर बाबरपुर तथा औरैया ब्लाक के गांव भरसेन, एरवाकटरा में भी नए मरीज मिले हैं। जिले में अब तक कुल 5 संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है।

You may also like

Leave a Comment