Home » औरैया में एक साथ 42 नए पॉजिटिव मरीज मिले

औरैया में एक साथ 42 नए पॉजिटिव मरीज मिले

by
  • अब तक जिले में कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या हुई 3045
  • इस सप्ताह जिले में 156 नए मरीज मिले

औरैया: त्योहारी सीजन के बीच यूपी के औरैया जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है।शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में जिले में एक साथ 42 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसी के साथ जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 3045 हो गई है। करीब 28 सौ मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं जबकि आरती संक्रमित मरीजों की अब तक जान गई है। जिले में पिछले एक सप्ताह से मरीज मिलने की दर काफी बढ़ी है, स्थिति यह है कि बीते 7 दिनों में जिले में 156 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं ‌।

यह भी देखें…दबंग द्वारा रास्ता बंद किये जाने को लेकर पथराव, 5 ग्रामीण घायल…

शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में औरैया क्षेत्र के गांव जनेतपुर,शहाब्दा, फफूंद बाजार एवं अछल्दा बाजार में 2-2 नए मरीज मिले हैं। दिबियापुर के गेल गांव, एनटीपीसी आवासीय परिसर, औरैया के मोहल्ला औरैया के आवास विकास परिसर, ब्रह्म नगर, बघा कटरा, ट्राई मोहाल ब्लॉक गेट अंबेडकर नगर, मिहौली, तुर्कीपुर, पन्हर, बिरिया, रहटोली, भरसेन,चिरहुली में नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा मिश्रीपुर ,करियापुर, राजेंद्र दासपुर ,करमपुर, भगवानपुर ,साला मंदिर ,जोगीपुर, कटरा, दिलीपपुर, याकूबपुर, नियामतपुर, भैरोपुर, इटाहा, बहादुरपुर छौंक, रायपुर ,बूढ़ादाना आदि में भी नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। फतेहपुर जिले के बिंदकी, पड़ोसी जनपद जालौन के मदारीपुर, कानपुर देहात के मंगलपुर निवासी तीन लोगों की रिपोर्ट जिले में पॉजिटिव आई है‌।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News