दिबियापुर (औरैया)। थाना क्षेत्र के उमरी गांव में एक 40 वर्षीय महिला ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुक्रवार को उमरी गांव निवासी अर्चना 40 वर्ष पत्नी कैलाश में अपने सूने घर के कमरे में रस्सी का फंदा बना फांसी लगाकर दी।
यह भी देखें : रोटा वेटर में फंसने से युवक की मौत
मृतका के पति ने बताया वह बाजार गया था उसके बच्चों ने उसे जानकारी दी तो घर आया और उसने पुलिस को सूचना दी। वह काफी समय से बीमार रहती थी। वह बाजार में मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है मृतिका अपने पीछे बेटा करन और बेटी खुशी को छोड़ गई है। घटना के संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने बताया महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की लिए भेजा जा रहा है ।