Home » डीपीएस के 40 प्रतिशत बच्चों ने पाए 90 से अधिक नंबर

डीपीएस के 40 प्रतिशत बच्चों ने पाए 90 से अधिक नंबर

by
इटावा सीबीएसई के इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में सेंट मैरी इंटर कॉलेज की छात्रा रोजलिंड अगेस्टिंन ने 98.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।

डीपीएस में पीसीबी के अभिषेक सिंह 97 प्रतिशत अंकों के साथ बने स्कूल टाॅपर

इटावा: डीपीएस इटावा के बच्चों ने सीबीएसई परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट अंक पाकर अध्यन में अपनी प्रतिभा सिद्ध की है। सौ प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ डीपीएस के लगभग 40 प्रतिशत छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं। यहां के अभिषेक सिंह ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टाॅपर बनने का गौरव हासिल किया है। अभिषेक ने फिजिकल एजूकेशन में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं।

यह भी देखें…पति को गर्लफ्रेंड साथ रंगे हाथ पकड़ पत्नी ने बिच रोड पर जमकर की धुनाई, वीडियो वायरल

डीपीएस इटावा की प्रधानाचार्य भावना सिंह ने बताया कि हमारे छात्रों ने इस वर्ष भी अच्छा प्रदर्शन कर उत्कृष्ट अंक अर्जित किए हैं। उन्होंने बताया कि डीपीएस की दूसरी टाॅपर गौरी पोरवाल (96.6 प्रतिशत काॅमर्स) रहीं जबकि तीसरा स्थान आरना सिंह (95.8 प्रतिशत पीसीएम) को मिला। चैथा स्थान मालविका चैबे (95.6 प्रतिशत पीसीएम), पांचवां स्थान देव अवस्थी (95.2 प्रतिशत पीसीएम), छठवां स्थान मानसी यादव (95 प्रतिशत काॅमर्स) व सातवां स्थान पुलकित गुप्ता (94.8 प्रतिशत पीसीएम) को मिला। आठवें स्थान पर ओमजी शर्मा (94.2 प्रतिशत पीसीबी), नौवें स्थान पर मयंक सविता (93.8 प्रतिशत पीसीएम) व दसवें स्थान पर अभिषेक कुमार (93.6 प्रतिशत पीसीबी) रहे।

यह भी देखें…जुड़वा भाई बहन कॉमर्स के टॉपर

बच्चों की इस सफलता पर डपीएस इटावा के चेयरमैन विवेक यादव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों को बधाई दी और मिष्ठान वितरण कर आगे की परीक्षाओं में सफल होने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को बच्चों की लगन व शिक्षकों के परिश्रम का परिणाम बताते हुए और विषयों को गहनता से समझने व अधिक अंक अर्जित करने की सलाह दी। स्कूल में पहुंचे बच्चों व उनके अभिभावकों को विद्यालय प्रबंधन ने मिष्ठान वितरण कर बधाई दी। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक मनोज शर्मा, श्याम कुमार दुबे, अखिलेश कुमार, अतुल सिंह, सपना श्रीवास्तव, उपेंद्र कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी देखें…गेल (इण्डिया) लिमिटेड, पाता द्वारा सेनिटरी नैपकिन एवं फेश मास्क का वितरण

संत विवेकानंद के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम

इटावा के संत विवेकानंद आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय और जनपद का नाम किया रोशन। विद्यालय के निर्देशक प्रधानाचार्य डॉ आनंद ने बताया की मोहम्मद फरोग ने दो विषयों में गणित और बायोलॉजी में 98% अंक प्राप्त कर जिले का कीर्तिमान बढ़ाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है, वही जिले में कक्षा 12 के मोहम्मद फरोग 96.6 % आलोक त्रिपाठी 96.2 % गौरी 96 % आर्यन अली 95.8% अक्षय शुक्ला 95.6 , विष्णु शर्मा 95% यश गुप्ता 95% प्रांजल वर्मा 94.8 % काव्य गौतम 94.8% पीयूष वर्मा 94.6% सभी ने अंक प्राप्त किए साथ ही विद्यालय परिवार के चेयरमैन विवेक यादव, व निर्देशक प्रधानाचार्य डॉ आनंद मोहन अध्यापकों ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News