Home » 31 जुलाई को ओटीटी पर एक साथ भिड़ने को तैयार यह 4 फिल्में…

31 जुलाई को ओटीटी पर एक साथ भिड़ने को तैयार यह 4 फिल्में…

by
PHOTO BY-TEJAS KHABAR

मुंबई: कोरोना महामारी से फिल्मी जगत को काफी नुकसान हो रहा है। लॉक डाउन की वजह से सिनेमाघर बंद पड़े है जिसकी वजह से फिल्मे सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पा रही है ऐसे में निर्माता छोटे बजट की फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर रहे हैं। तमाम स्टार्स OTT प्लेटफॉर्म्स पर आने वाली अपनी फिल्मों का प्रचार करने में भी लगे हुए हैं. लेकिन सिनेमाघरों की तरह यहां भी आपको फिल्मों का क्लैश देखने को मिलेगा। 31 जुलाई को OTT प्लेटफॉर्मस पर चार फिल्में एक साथ रिलीज़ होने वाली है।

विद्या बालन की फ़िल्म “शकुंतला देवी”

बीते दिनों मीडिया से बात करते हुए विद्या बालन ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान बड़े भी मजेदार तरीके से किया था। विद्या ने ह्यमून कंप्यूटर कहलाई गईं शकुंतला देवी के अंदाज में रिलीज डेट का ऐलान किया. विद्या ने मैथमैटिक्स के टफ सवाल को पूछा और उसका खुद ही आसानी से जवाब भी दे डाला। विद्या बालन की यह फिल्म 31 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज हो रही है।

यह भी देखें…गैंगेस्टर विकाश दुबे पर बनने जा रही है वेब सीरीज़..

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फ़िल्म “रात अकेली है”

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म “रात अकेली है” के ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि यह फिल्म मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने को लेकर है। इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने की कोशिश करते हैं इंस्पेक्टर जटिल यादव यानी नवाजुद्दीन सिद्दीक। जो कि केस सुलझाते-सुलझाते ख़ुद ही उलझ जाते हैं। आगे क्या होता है यह तो अब आप फिल्म देख कर ही समझ पाएंगे फिलहाल यह फिल्म भी 31 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज हो रही है।

यह भी देखें…37 साल की हुई कैटरीना कैफ, जाने कैटरीना के हांगकांग से लेकर बॉलीवुड का सफर..

विद्युत जामवाल की फिल्म “यारा”

ख़ुदा हाफिज के बाद विद्युत जामवाल की एक और फ़िल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इस फ़िल्म की कहानी चार दोस्तों की कहानी है, जो क्रिमिनल हैं. फिल्म उनकी दोस्ती, ज़िंदगी और उतार-चढ़ाव को लेकर दर्शाया गया है। यह फिल्म भी 31 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज हो रही है।

यह भी देखें…एक्ट्रेस सारा अली खान का ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव, बॉलीवुड गलियारों में हलचल

राजेश कृष्णन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लूटकेस’

इस फ़िल्म में कोई बड़ा चेहरा नहीं है लेकिन यह फ़िल्म राजेश कृष्णन के निर्देशन में बनी है। फिल्म की कहानी एक आम आदमी की जिंदगी और नोटों से भरे एक सूटकेस पर आधारित है। यह फिल्मे भी हो ओटीटी पर 31 जुलाई को रिलीज होगी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News