दिबियापुर। थाने के उ0नि0 बलबीर सिंह ने वांछित अभियुक्त मोनू उर्फ मोहित पुत्र गम्भीर सिंह ,मनोज दोहरे पुत्र सरनाम सिंह निवासीगण उसरारी थाना दिबियापुर ,सुधीर पुत्र देवीदीन निवासी कुडवा थाना सिवली जनपद कानपुर देहात , कुलदीप पुत्र राम सिंह निवासी तेजपुरा थाना चकरनगर जनपद इटावा को कचौसी मोड तिराहा दिबियापुर औरैया मार्ग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया अभियुक्त धारा 147/148/323/506/352/307 भादवि में वांछित थे । उधर थाना दिबियापुर के उ0नि0 मुकेश कुमार ने अभियुक्त गोलू पुत्र रामनरेश निवासी बाबा परमहंस नगर को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की मोटर साईकिल बरामद कर जेल भेज दिया।
चोरी की मोटर साईकिल के साथ अभियुक्त व फायर कर घायल कर देने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार
172