Home » नाबालिग को बहला फुसलाकर खरीद फरोख्त करने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार, 14 माह बाद अपहृर्ता सकुशल बरामद

नाबालिग को बहला फुसलाकर खरीद फरोख्त करने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार, 14 माह बाद अपहृर्ता सकुशल बरामद

by
नाबालिग को बहला फुसलाकर खरीद फरोख्त करने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार, 14 माह बाद अपहृर्ता सकुशल बरामद
  • अभियुक्तो को दुष्कर्म सहित कई संगीन धाराओं में भेजा गया जेल
  • ममता एवं अरूण ने नाबालिग को 50 हजार रु में अपनी बहन को बेचा था

दिबियापुर (औरैया)। बीते 14 मई 2022 को नाबालिग पुत्री घर से गायब होने के मामले में उसको बरामद कर चार अभियुक्त को गिरफ्तार करने में दिबियापुर पुलिस को आखिर सफलता मिल गई । 14 माह बाद नाबालिग के मिलने से परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई और पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया। पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए एएसपी दिगंबर सिंह कुशवाहा ने सोमवार को बताया कि थाना प्रभारी दिबियापुर राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में म0उ0नि0 पूजा सोलंकी,कां0 बृजेश शर्मा कां0 जितेन्द्र चौधरी म0कां0 नीतू प्रजापति, म0कां0 मरजीना ने निरीक्षण घटनास्थल,विवेचनात्मक कार्यवाही,वादी के बयान व साक्ष्य संकलन के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्तगण धीरू पुत्र राजू वाल्मीकि निवासी वार्ड नं0 3 अम्बेडकरनगर पुखराया

यह भी देखें : जिले में सावन के द्वितीय सोमवार को शिवालयों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहातअरूण पुत्र महेशचन्द्र निवासी कस्बा व थाना सहायल, ममता पत्नी महेश चन्द्र वाल्मीकि निवासी कस्बा सहायल ,केशवती पत्नी स्व0 नाथूराम निवासी वार्ड नं0 3 अम्बेडकर नगर पुखराया थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात को वैसुन्धरा चौराहा के पास फफूँद रोड से गिरफ्तार करते हुये, उनके कब्जे से अपर्हता नाबालिक को 14 माह के बाद सकुशल बरामद किया । विवेचनात्मक कार्यवाही बयान वादी स्थल व बरामदगी अपर्हता व बयान अपर्हता/पीडिता, साक्ष्य संकलन के आधार पर धारा 366/370/371/376 भादवि व 3 / 4 पॉक्सो एक्ट की बढोत्तरी कर अभियुक्तगणों को जेल भेजा गया।

यह भी देखें : स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक

एएसपी ने बताया कि अभियुक्तगणों से पूछ-ताछ करने पर बताया कि हम लोग नाबालिक लडकियों को बहला-फुसला कर उन्हे ले जाकर खरीद फरोख्त कर बेच देते है और शादी करा देते है । ममता एवं अरूण निवासी कस्बा सहायल द्वारा 14 माह पूर्व नाबालिक पीडिता को बहला फुसला कर अपने साथ रखा हुआ था तथा उसे 50 हजार रु में अपनी बहन केशवती को एंव धीरू निवासी वार्ड नं0 3 अम्बेडकर नगर पुखराया थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात को बेच दिय़ा था, धीरू ने नाबालिक से शादी कर उसके साथ गलत कार्य (बलात्कार) किया तथा आज चारो अभियुक्तगण नाबालिक पीडिता को कहीं और बेचने के लिये ले जा रहे थे कि पुलिस द्वारा सूचना पर सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पीडिता को बरामद किया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News