Tejas khabar

बैंक खाते से धोखाधड़ी कर निकाले गये 39 हजार रुपये मिले वापस

बैंक खाते से धोखाधड़ी कर  निकाले गये 39 हजार  रुपये मिले वापस
बैंक खाते से धोखाधड़ी कर निकाले गये 39 हजार रुपये मिले वापस

साइबर सेल की मेहनत लायी रंग

औरैया। बीते 20 मार्च को शिकायतकर्ता शिवम कुमार निवासी ग्राम घासी का पुर्वा पोस्ट दशहरा थाना फफूंद जनपद औरैया द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के समक्ष उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुद को मेरा मौसा जी बताकर धोखाधड़ी कर मेरे बैंक खाते से 39 हजार रुपये स्थानान्तरण किये गये है।

यह भी देखें : भाईयो के आपसी बटवारे के विवाद को निपटवाने के लिए एसपी से लगाई गुहार

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर रोल औरया को विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, साइबर रोल औरया द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई । मंगलवार को शिकायतकर्ता के खाते से निकाले गये कुल 39 हजार रुपये शिकायतकर्ता को वापस प्राप्त हुए। पैसे वापस मिलने पर शिकायतकर्ता शिवम कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक व साइबर सेल टीम औरैया की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया।

यह भी देखें : नहर पुल पर आए दिन जाम से निजात दिलाने के लिए एडीएम को सौंपा ज्ञापन

वहीं एसपी अभिषेक वर्मा ने जनपदवासियों से अपील की कि वह किसी भी प्रकार की अन्जान काल से सावधान रहे किसी प्रकार के लालच में न आयें, बैंक सम्बन्धी निजी जानकारी वओटीपी किसी से शेयर न करें तथा किसी भी साइबर अपराध के सम्बन्ध में तत्काल हेल्पलाइन नम्बर 1930 व 7839864119 साइबर सेल औरैया के नम्बर पर कॉल कर सूचित करें। साइबर सेल टीम प्रभारी सत्येन्द्र सिंह यादव, आरक्षी विजय कुमार साइबर सेल टीम औरया की रुपए वापिस दिलाने में भूमिका रही।

Exit mobile version