- जिले में अब तक कुल मिले मरीजों की संख्या हुई 212, अब सक्रिय मामले 110
- अब तक 94 लोग हो चुके ठीक, 8 की हुई मौत
इटावा। सोमवार को जिले में एक साथ 39 नए कोरोना पाॅजिटिव मामले सामने आए जिनमें से एक ही परिवार के 15 लोग शामिल हैं। एक केस फ्रेंड्स काॅलोनी थाना में, एक सिविल लाइन्स स्थित ट्रांजिट हाॅस्टल में व एक इटावा नगर पालिका में भी सामने आया है।
अब तक जिले में 212 लोगों को कोरोना हो चुका है, जिनमें से 94 ठीक होकर घर जा चुके हैं और 8 की मौत हो चुकी है। इस प्रकार वर्तमान में जिले में सक्रिय कोरोना मरीज 110 हैं।
यह भी देखें… सुबह 9 से रात्रि 8 बजे हो बाजार खुलने का समय
जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को दो बार में जारी सूचना के आधार पर एक ही दिन में जिले में 39 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव निकली। इनमें से 16 बसरेहर क्षेत्र के हैं और उससे भी बड़ी बात कि इनमें से एक को छोड़कर शेष 15 एक ही परिवार के हैं। इसके अतिरिक्त सड़क दुर्घटना में घायल हुए दो लोगों की मौत के बाद उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई।
यह भी देखें… औरैया में वृद्ध ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को उड़ाया
वहीं शहर के ही रामगंज में एक साथ 5 व बजरिया में 3, छिपैटी में 2 सहित हर्ष नगर, सती मुहल्ला, अशोक नगर भरथना चैराहा, मकसूदपुरा, मोतीझील काॅलोनी, कटरा शमशेर खां तथा जसवंतनगर व मानिकपुर बिसू में केस सामने आए हैं। मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर ने बताया कि सभी पाॅजिटिव मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है
और संक्रमित क्षेत्रों को सेनेटाइज करवा कर हाॅटस्पाॅट घोषित करते हुए सील किया गया है। इन इलाकों का सर्वेक्षण कराने के साथ ही सभी जरूरी सावधानियां बरती जा रही हैं। नगर पालिकाप द्वारा अन्य क्षेत्रों में भी लगातार वाहन भेजकर सेनेटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है।
यह भी देखें… जमीन की पैमाइश करने गए लेखपाल से अभद्रता ,नक्सा फाड़ा
अकेले सदर तहसील में 46 हॉटस्पॉट एरिया बने
इटावा जिले की सदर तहसील में संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी होने से यहां हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 46 हो गई है पिछले 3 दिनों में यहां 10 नए हॉटस्पॉट बनाए गए हैं।
यह भी देखें… दो कोरोना योद्धा सहित चार और पॉजिटिव मिले
11 दिन में बढ़े 110 नए मरीज
इटावा में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। पहला मरीज जिले में 12 अप्रैल को सैफई के नगला भगत ने मिला था। इसके बाद मरीजों के मिलने का शुरू हुआ सिलसिला अब तक लगातार जारी है। जिले में 11 जून तक जहां 98 केस ही थे वहीं 12 जून को 15 मरीज मिले। इसके बाद 13 जून को 4 तथा जून को 14 को 11, 15 जून को 4 और 16 जून को 6 नए मरीज मिले जबकि 17 जून को 2 नए मरीज मिले। 18 जून को 16 नए कोरोना पाॅजीटिव सामने आए,
यह भी देखें… मां-बेटे को तमंचा दिखाकर जेवरात लूटे
19 व 20 जून को मिलाकर 6 तथा 21 जून को भी आधा दर्जन मरीज मिले। 22 जून को रिकॉर्ड सुबह 17 व शाम को 22 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। यही नहीं 16 जून तक केवल एक कोरोना संक्रमित की जिले में मौत हुई थी लेकिन पिछले 6 दिनों में मरने वालों की संख्या 8 हो गई है।