Home » इटावा में पूर्व विधायक के बेटे समेत 38 नए पॉजिटिव मरीज मिले

इटावा में पूर्व विधायक के बेटे समेत 38 नए पॉजिटिव मरीज मिले

by
इटावा में पूर्व विधायक के बेटे समेत 38 नए पॉजिटिव मरीज मिले
इटावा में पूर्व विधायक के बेटे समेत 38 नए पॉजिटिव मरीज मिले

इटावा। इटावा में कोरोना का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां शुक्रवार को पूर्व विधायक के बेटे समेत 38 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 4113 हो गई है।

यह भी देखें :पोस्टमार्टम में आत्म हत्या का मामला आया सामने

शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में पक्का बाग निवासी एक पूर्व विधायक के बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में तीन नए संक्रमित सामने आए हैं, जबकि शहर के मकसूदपुरा पानी टंकी के पास रहने वाले 3 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इटावा में इलाहाबाद बैंक के दो कर्मचारी भी संक्रमित मिले हैं। सिंचाई विभाग परिसर में एक और कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा फर्रुखाबाद फाटक के पास, लक्ष्मण वाटिका, भरथना चौराहा, किसान सेवा समिति ताखा ,पूरा बसावन उदी में भी नए मरीज मिले हैं।

यह भी देखें :एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत 14 और मरीज मिले

शहर के पुल कहारन , मोती कॉलोनी एसबीआई रामनगर के पास, पुलिस लाइन, विकास कॉलोनी, चोगुर्जी ,विजय नगर ,अशोक नगर में भी एक-एक पॉजिटिव मरीज मिला है। भरथना के मोहल्ला ब्रह्म नगर में एक 17 वर्षीय किशोरी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वहीं मोहल्ला महावीर नगर की 60 वर्षीय महिला को पीजीआई सैफई व इसी मोहल्ले की 26 साल की महिला को कोविड-19 हॉस्पिटल रेफर किया गया है।राहत वाली बात यह है कि सितंबर माह में जिस तरह से बड़ी संख्या में रोजाना संक्रमित मरीज मिल रहे थे, वहीं अक्टूबर के शुरुआती दो दिनों में कोरोना की रफ्तार काफी कम हुई है।इस बीच स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ रही है।

यह भी देखें :बाल्मीक समाज व भीम आर्मी ने कैंडल मार्च निकाल कर हाथरस पीड़िता को दी श्रद्धांजलि

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News