औरैया। जिले में कोरोना का प्रसार लगातार बढ़ता जा रहा है शुक्रवार को जिले में 36 और कोरोना संक्रमित पाए गए। इसी के साथ जनपद में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 1640 हो गई है। शुक्रवार को 55 मरीज ठीक भी हुए हैं, अब तक कुल स्वस्थ्य हुए मरीजों की संख्या 1248 हो गई है। जिले में अब तक 17 संक्रमितों की मौत हो चुकी है ।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि आज आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 100 शैय्या अस्पताल ककोर व संयुक्त जिला चिकित्सालय औरैया एवं थाना दिबियापुर में एक-एक कोरोना योद्धा समेत 36 मरीज पाॅजीटिव आये हैं।
यह भी देखें :औरैया में टैक्टर की चपेट में आए युवक की मौत, एक अन्य घायल
जानिए कहां कहां मिले कोरोना पॉजिटिव
नगला पहाड़ी एरवाकटरा में नौ, वला की मडैया दिबियापुर में छह, पाता अछल्दा में तीन, दानशाह सहार में दो एवं दिबियापुर, तैयापुर, लोहियानगर दिबियापुर, वीर अब्दुल हमीद नगर दिबियापुर, पढ़ीन दरवाजा औरैया, बमुरीपुर पूर्वांचल बैंक, जैतापुर औरैया, गुनौली अछल्दा, औतों अछल्दा, चकबन्दी विभाग एरवाकटरा, शास्त्री नगर बाबरपुर व विद्यानगर अजीतमल में एक-एक मरीज मिला है। जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। सीएमओ ने बताया कि शुक्रवार को 55 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिनमें 46 मरीज होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 1640 मरीज मिले हैं जिनमें 1248 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है, वर्तमान में जिले में 375 मरीज एक्टिव हैं।
यह भी देखें :पति की मौत से टूटी महिला ने कुंए में छलांग लगा कर दी जान
1019 सैंपल और लिए गए
शुक्रवार को कुल 1019 सैंपल लिए गए ,जिसमें एन्टीजन के 533, आरटीपीसीआर के 467 व ट्रू नाॅट के 19 सैम्पल थे। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 33720 सैम्पल जिये जा चुके हैं जिसमें 31440 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 1290 सैंपल प्रतीक्षारत हैं।
जिले में कोरोना की स्थिति
अब तक लिए गए कुल सैंपल – 33720
अब तक प्राप्त हुए निगेटिव केस – 31440
प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 1290
अब तक कुल संक्रमित मिले मरीज – 1640
अब तक कुल ठीक हुए मरीज – 1248
शुक्रवार को पाजिटिव निकले मरीज – 36
शुक्रवार को ठीक हुए मरीज – 55
शुक्रवार को लिये गये सैंपल – 1019
एक्टिव केसो की संख्या – 375
अब तक कुल मृत्यु – 17
यह भी देखें :सरकार व्यापारियों का 4 माह का बैंक ब्याज व बिजली का बिल माफ करे