प्रदेश में कोरोना से 1497 लोगों की हो चुकी है मौत
प्रदेश में 5006 लोगों को होम आइसोलेशन की दी गई अनुमति
लखनऊ: यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कोरोना के मामलों की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में 3490 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या अब 27934 है। पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 44520 है। अब तक 1497 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं कल प्रदेश में 91,830 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में कुल 20,33,089 सैंपल्स की जांच की गई है। कल 5 सैंपल के 2746 पूल टेस्ट किए गए जिसमें से 447 में पॉजिटिविटी पाई गई है। 10 सैंपल के 87 पूल लगाए गए जिसमें से 8 में पॉजिटिविटी पाई गई है।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने महानिदेशक स्वास्थ्य और महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा को माइक्रो एनालिसिस करते हुए स्वास्थ्य के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया है। प्रत्येक जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अधीक्षक को लोगों से प्रतिदिन बात करने को कहा। साथ ही RTPCR के माध्यम से प्रतिदिन 40000 से 45000 टेस्ट एवं True Net से 2500 से 3000 टेस्ट प्रतिदिन का लक्ष्य रखा गया है। टेस्टिंग में उत्तर प्रदेश अब दूसरे स्थान पर आ गया है, जल्द ही औसत प्रतिदिन टेस्टिंग में हम देश में पहले स्थान पर होंगे।
यह भी देखें…रात में सड़क पर दोस्तों के साथ गप्पे लड़ा रहे दरोगा की महिला सिपाही ने जमकर लगाई फटकार, हर तरफ हो रही तारीफ
उन्होंने बताया कि प्रदेश में होम आइसोलेशन की सुविधा प्रारंभ हो गई है, अब तक प्रदेश में 5006 लोगों को होम आइसोलेशन में अनुमति दी गई है। अब तक सर्विलांस से 37521 इलाकों में 1,40,14,542 घरों का सर्विलांस किया गया है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि #COVID19 की रोकथाम के लिए एक पोस्टर तैयार किया गया है जिसमें 4 बातें हैं- मास्क लगाकर बाहर निकलें, 2 गज की दूरी बनाकर काम करें, बार-बार हाथ क्लीन करें और इम्यूनिटी बढ़ाएं।
यह भी देखें…राजस्थान के सियासी गतिरोध में बसपा की भी एंट्री
बता दे प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं। प्रदेश में 24 घंटे में 2490 नए मामले सामने आए हैं अभी तक मिले कोरोना के मामले में यह सबसे ज्यादा है। तेजी से बढ़ रहे कोरोना के रोकथाम के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है लेकिन कोरोना लगातार अपना पैर पसारते जा रहा है। आलम यह है कि अब अस्पतालों में जगह नहीं है। जिसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य संबंधी सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।