शनिवार को औरैया में डीबीएल कंपनी में काम करने वाले 15 और मजदूरों समेत कोरोना के 25 नए मामले आए सामने
औरैया। शनिवार को डीबीएल कम्पनी में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर काम करने वाले 15 मजदूरों समेत 25 नए कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिलने से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 283 हो गई है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में लगे 15 मजदूर शुक्रवार को और इससे पहले चार अन्य मजदूर पॉजिटिव पाए गए थे इस तरह बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में काम कर रहे 34 मजदूर संक्रमित पाए जा चुके हैं।
यह भी देखें… सीएम योगी ने प्रस्तावित श्रीराममंदिर की भूमिपूजन की तैयारी का लिया जायजा
बता दें कि एक्सप्रेस-वे के निर्माण में लगी कंपनी के सबसे पहले चार मजदूरों के संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन ने डीबीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी का कैंप कार्यालय सील करा कर सैनिटाइजेशन कराया था।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आसपास के ढाई सौ मीटर एरिया को सील करने के लिए तहसील प्रशासन को अवगत कराते हुए 300 मजदूरों को वहीं पर होम फॉर रेंट इन कर दिया था।251 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था 24 जुलाई को 50 लोगों की रिपोर्ट आई जिसमें पॉजिटिव केस 15 रहे।25 जुलाई को 101 लोगों की रिपोर्ट आई जिसमें 15 मजदूर और कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
यह भी देखें… बढ़ती जा रही औरैया में मुश्किल, 25 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
मुख्य चिकित्साधिकारी अर्चना श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि 25 जुलाई को आयी सैंपल रिपोर्ट में कोरोना के 25 नये मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं। जिसमें डीबीएल कम्पनी में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर जुआ गांव के पास काम करने वाले 15 मजदूर शामिल हैं। इसके अलावा अन्य अन्य संक्रमितों में बिधूना क्षेत्र के महू गांव निवासी 67 वर्षीय वृद्ध जिनका इलाज कानपुर के कार्डियोलॉजी में चल रहा है पॉजिटिव हुए हैं, वहीं नगर पालिका औरैया के दो कर्मचारी भी संक्रमित निकले हैं। इसके अलावा शहर के मोहल्ला हलवाई खाना में चार, शहर के मोहल्ला होमगंज में एक, जिला अस्पताल के सामने प्रार्थू गली के एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। एक व्यक्ति जो कि संदलपुर कानपुर देहात का रहने वाला है की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। जिनको दिबियापुर स्थित सम्बद्ध कोविड एल वन हाॅस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। जिले में अब तक कुल 283 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। वही स्वस्थ्य होने वालों संख्या 152 हो गयी है, 129 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक दो संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है।
यह भी देखें… शराब तस्करों ने पुलिस को उलझाने के लिए दी फर्जी लूट की सूचना, पांच धरे गए
जिले में कोरोना मीटर पर एक नजरः-
अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 13290अब तक प्राप्त हुये निगेटिव परिणाम – 12199प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 804शनिवार को पाजिटिव निकले मरीज – 25अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज – 281अब तक ठीक हुये मरीज – 166एक्टिव केसों की संख्या – 113अब तक मृतक मरीज – 02