Home » औरैया के अछल्दा थाने में सात चार पहिया सहित 34 वाहन 9.59 लाख में हुए नीलाम

औरैया के अछल्दा थाने में सात चार पहिया सहित 34 वाहन 9.59 लाख में हुए नीलाम

by
औरैया के अछल्दा थाने में सात चार पहिया सहित 34 वाहन 9.59 लाख में हुए नीलाम

औरैया (अछल्दा)। औरैया के अछल्दा थाने में मंगलवार को माल निस्तारण अभियान के अंतर्गत सीजेएम न्यायालय से प्राप्त निर्देश पर विभिन्न मुकदमों से संबंधित कुल 34 वाहनों की नीलामी ₹959000 में की गई। नीलाम हुए वाहनों में 7 चार पहिया वाहन, एक ट्रैक्टर, एक तीन पहिया तथा फेस दो पहिया वाहन शामिल हैं। बानो की नीलामी के लिए जिलाधिकारी द्वारा गठित की गई |

यह भी देखें : दिल्ली से अपने गांव आए युवक की नहाते समय नहर में डूबकर मौत

कमेटी ने सार्वजनिक नीलामी के जरिए वाहनों को नीलाम किया आने पर आबकारी अधिनियम से संबंधित पांच चार पहिया वाहन ₹324000 में नीलाम किए गए वही 24 दोपहिया वाहन एक ट्रैक्टर एक टैंकर ,दो चार पहिया व 1तीन पहिया वाहन सहित कुल 29 वाहन ₹635000 में नीलाम किए गए। नीलामी कमेटी में डीएसपी बिधूना, एआरटीओ औरैया, नायब तहसीलदार व आबकारी अधिकारी औरैया एवं छल्ला थाने के प्रभारी निरीक्षक शामिल रहे। थाने पर वाहनों की नीलामी को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा बड़ी संख्या में वाहन लेने की चाहत में लोग नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अछल्दा थाने पहुंचे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News