Home » औरैया में 34 और कोरोना संक्रमित मिले , कुल मरीजों की संख्या हुई 1936

औरैया में 34 और कोरोना संक्रमित मिले , कुल मरीजों की संख्या हुई 1936

by
कोरोना अपडेट

औरैया। जनपद में रविवार को 34 और नए कोरोना संक्रमित पाए गए। इसी के साथ जिले में अब तक कुल मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 1936 हो गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने रविवार को बताया कि आज आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक जनपद 34 और मरीज पाॅजीटिव पाये गये हैं।

जिनमें औरैया शहर के मोहल्ला भीकमपुर में छह, आर्यनगर में तीन, ब्रह्मनगर व होमगंज में दो-दो, आवास विकास में एक, औरैया ग्रामीण के खानपुर में एक, दिबियापुर कस्बा के संजयनगर, विकासनगर व कस्बा दिबियापुर एक-एक, भाग्यनगर क्षेत्र के तरीन फफूंद व बाबा के पुर्वा में एक-एक, अजीतमल बाबारपुर क्षेत्र के मोहल्ला सूर्यनगर में दो, ब्लाक अजीतमल में एक, सहार क्षेत्र के कंचौसी में दो, असू व शहवाजपुर में एक-एक, अछल्दा कस्बा के फफूंद चौराहे व सीएचसी अछल्दा में एक-एक, बिधूना क्षेत्र के बेला व सुखचैनपुर में एक-एक एवं अन्य तीन मरीज हैं। जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

यह भी देखें : औरैया में दोहरे हत्या कांड के आरोपी सन्तोष पाठक की संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही हुई

उन्होंने बताया कि आज 32 मरीज ठीक भी हुए हैं, जो सभी मरीज होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 1936 मरीज पाये जा चुके हैं जिनमें 1600 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है, 317 मरीज एक्टिव हैं। वहीं अब तक 19 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने बताया कि रविवार को कुल 1019 सैम्पल लिये गये जिसमें एन्टीजन के 480 व आरटीपीसीआर के 536 एवं तीन ट्रू नॉट के सैम्पल थे। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 38378 सैम्पल जिये जा चुके हैं जिसमें 35744 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 1450 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं।

यह भी देखें : निजी नलकूप के कुए में सफाई करने उतरे तीन लोग बेहोश

जिले में कोरोना पर एक नजर

*अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 38378
*अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 35744
*प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या -1450
*अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज -1936
*अब तक ठीक हुये मरीज – 1600
*रविवार को पाजिटिव निकले मरीज – 34
*रविवार को ठीक हुये मरीज -32
*रविवार को लिये गये सैम्पल – 1019
*एक्टिव केसो की संख्या -317
*मृत्यु केस – 19

यह भी देखें : प्रसपा मुखिया शिवपाल ने फिर दिया एकजुटता का संदेश

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News