दिबियापुर। गेल डीएवी के खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर डीएवी स्पोर्ट्स-2023 में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाई। शनिवार को मेरठ और बबराला से लौटे खिलाड़ियों का आज विद्यालय में सम्मान किया गया। प्राचार्या दीपा शरण ने खिलाड़ियों के जोनल स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने पर उन्हें सम्मानित किया और राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं। गत सप्ताह मेरठ में बॉयज और बबराला में गर्ल्स का डीएवी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के प्रतिनिधित्व हेतु खिलाड़ियों के चयन किया गया ।
यह भी देखें : विकसित भारत संकल्प यात्रा का विभिन्न ग्राम पंचायतों में हुआ कार्यक्रमों का आयोजन
बालक वर्ग में विद्यालय ने बाइस स्वर्ण , सात रजत पदकों के साथ फुटबॉल चैंपियनशिप प्राप्त की , वहीं बालिका वर्ग में तेरह स्वर्ण और दस रजत पदक प्राप्त किए। आंशी सांगवान को सबसे अधिक मेडल प्राप्त करने पर राज्य स्तर टूर्नामेंट का बेस्ट एथलीट चुना गया राष्ट्रीय स्तर टूर्नामेंट में गेल डीएवी के खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्ग में ताइकोंडो, टेबल टेनिस, फुटबॉल, बैडमिंटन और एथेलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेंगे।
यह भी देखें : सहार विकास खंड में हुई कब्बडी में विजेता बादशाहपुर, उपविजेता हरिसिंह की मढिया हुई
डीएवी स्पोर्ट्स नेशनल टूर्नामेंट का आयोजन दिल्ली, पानीपत, गाजियाबाद और मेरठ में जनवरी माह में किया जाना है। । ज्ञात हो डीएवी स्पोर्ट्स, स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। इन खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ी सरकारी सुविधाओ के अधिकारी होंगे और विजयी खिलाड़ियों को एडमिशन और नौकरियों में सरकारी खेलों की भांति वरीयता मिलेगी।