तेजस ख़बर

म्यांमार से 32 भारतीयों को छुड़ाया

म्यांमार से 32 भारतीयों को छुड़ाया

म्यांमार से 32 भारतीयों को छुड़ाया

नई दिल्ली। भारत ने अवैध रूप से रोज़गार के लिए थाईलैंड जा रहे 32 से अधिक भारतीय नागरिकोें को म्यांमार से छुड़ाने में सफलता प्राप्त की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यहां नियमित ब्रीफिंग में कहा कि कुछ फर्जी आईटी कंपनियाें दुष्प्रचार में थाईलैंड में डाटा इंट्री ऑपरेटर आदि की नौकरियां दिलाने के लिए विज्ञापन दिये गये थे। इसमें फंस कर कई लोग अवैध तरीके से थाईलैंड जाने के लिए म्यांमार के मियावाडी इलाके में फंस गये थे।

यह भी देखें : उच्चतम न्यायालय में 11 अक्टूबर को होगी अमेजॉन की याचिका पर सुनवाई

भारत सरकार ने जानकारी मिलने पर थाईलैंड सरकार एवं म्यांमार सरकार से अनुरोध करके करीब 32 लोगों को छुड़ा लिया है और 50 से अधिक लोगों के संपर्क में है। श्री बागची ने कहा कि वे भारतीय कामगारों से अपील करेंगे कि वे सरकार द्वारा सत्यापन के बाद ही रोज़गार के लिए बाहर जाएं और यह गलतफहमी निकाल दें कि आगमन पर वीसा यानी वीसा ऑन अराइवल रोज़गार के लिए नहीं मिलता है।

यह भी देखें : मृत्युदंड कम करने वाले कारकों पर फैसला करेगी

Exit mobile version