31 people donated blood to save the lives of others in Etawah

इटावा

इटावा में दूसरों का जीवन बचाने के लिए 31 लोगों ने किया रक्तदान

By

August 14, 2020

इटावा में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ कराते सीएमओ डॉक्टर एनएस तोमर।

रेडक्रॉस सोसायटी व नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से आयोजित शिविर में महादानियों ने किया रक्तदान

इटावा: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल मे जनपद के जिला अस्पताल में रक्त की कमी को देखते हुये जिलाधिकारी जेबी सिंह अध्यक्ष इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी के निर्देश पर रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से भीमराव अम्बेडकर संयुक्त चिकित्सालय के ब्लड बैंक में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 31 यूनिट रक्त का दान किया गया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनएस तोमर ने करते हुये कहा कि रक्तदान एक जीवन प्रदान करने वाली गतिविधि होती है, तभी रक्तदान को महादान माना जाता है। आपके रक्त की हर बूंद का कतरा किसी के जीवन का स्रोत बन सकता है।

यह भी देखें…सरयू और शारदा नदी उफान पर, प्रदेश के 15 जनपदों के 674 गांव बाढ़ से प्रभावित

रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ. केके सक्सेना ने कहा स्वस्थ रक्त दाताओं की आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होती है। एक यूनिट रक्त अपने विभिन्न घटकों में अलग होकर कई रोगियों को लाभ पहुंचा सकता है। सचिव रेडक्रॉस सोसायटी आकाशदीप जैन ने बताया जीवन बचाओ अभियान के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे महेवा, चकरनगर, बढ़पुरा, ताखा, भर्थना, बकेबर, इटावा सदर के 31 महा दानियो ने रक्तदान किया। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समवन्यक शैलेन्द्र पाठक ने कहा रक्त की हर बूंद का कतरा किसी के जीवन का स्रोत बन सकता है।

यह भी देखें…कोविड-19 के 36 लाख टेस्ट्स के साथ उत्तर प्रदेश देश में सर्वाधिक टेस्टिंग करने वाला राज्य बना…

रक्त की कमी से किसी की जान न जाए, एक यूनिट रक्तदान करकर हम चार लोगों की जान बचा सकते है। इस अवसर पर सीएमएस डॉ. एस. एस भदौरिया, श्रवण कुमार बाथम, आदित्य मोहन शर्मा, रेडक्रॉस के वाइस चेयरमैन नीरज शर्मा, विजय शंकर वर्मा, कोडीनेटर रक्तदान समिति एच.आर.मित्तल, अभय कुमार, हरी शंकर पटेल, आशीष दीक्षित, राजेश वर्मा, नाजमीन, सुनीता, मनोज तिवारी, जितेंद्र, ब्लड बैंक के संजीव प्रताप, अर्जुन सिंह, रजनी निगम, नरेन्द्र गोस्वामी आदि का विशेष सहयोग रहा।