
दिबियापुर । बुधवार को फफूंद रेलवे स्टेशन से पूर्व की ओर करीब 800 मीटर की दूरी पर अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गयी | स्टेशन मास्टर फफूँद की सूचना पर पहुँचे जीआरपी चौकी इंचार्ज फफूँद जे पी गौतम ने जाँच पड़ताल कर जमा तलाशी कर उसकी शिनाख्त करने की कोशिश की ,युवक की जेब से निकले आधार कार्ड से युवक की पहचान नरेश सिंह पुत्र आदमम निवासी दहगाव प्रतापपुर औरैया के रुप मे हुई |
यह भी देखें : मालगाड़ी की चपेट में आई गाय फसी इंजन में ,आधा घंटा रेल रुट रहा बाधित
पता के आधार पर जीआरपी ने उसके गांव में सूचना भिजवाई जिस पर समाचार लिखे जानें तक म्रतक के परिजन आ गए थे । जीआरपी चौकी इंचार्ज ने अनुमान लगाया कि युवक की लाइन पार करते समय ट्रेन से कटकर मौत हो गई फिर भी परिजनों से पूछताछ कर अन्य जानकारी प्राप्त की जाएगी ।