Tejas khabar

30 महिलाओं को कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से जिले में पोषण युक्त मशरूम को बढ़ावा देने हेतु दिया गया प्रशिक्षण

30 महिलाओं को कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से जिले में पोषण युक्त मशरूम को बढ़ावा देने हेतु दिया गया प्रशिक्षण

औरैया। शनिवार को कृषि विभाग ने टेक्निकल सपोर्ट यूनिट बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के द्वारा समर्थित के सहयोग से जिले में पोषण युक्त मशरूम को बढ़ावा देने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया l प्रशिक्षण के माध्यम से महिला कृषकों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक पहल है। एफपीओ महर्षि फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड देवरपुर विकासखंड भाग्यनगर द्वारा महिला कृषकों को पोषण खेती हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। कृषि विभाग औरैया की टेक्निकल सपोर्ट यूनिट के सहयोग से एवं कृषि विज्ञान केंद्र ग्वारी के माध्यम से मशरूम पर प्रशिक्षण आयोजन एवं मशरूम की बिक्री हेतु बाजार की उपलब्धता करने हेतु प्रयासरत है।

यह भी देखें : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना से संबंधित लंबित आवेदन पत्रों को अति शीघ्र निस्तारित कराते हुए वितरण कराना सुनिश्चित करें _ मुख्य विकास अधिकारी

महर्षि फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की महिला मशरूम उत्पादक मशरूम का उत्पादन करके स्कूल में मध्यान भोजन कार्यक्रम में समायोजित सम्मिलित किया जाएगा । जिसके लिए अंतर विभागीय कार्रवाई की जा रही है । शनिवार को 30 महिलाओं को कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया ।प्रशिक्षण में उपनिदेशक कृषि प्रदीप कुमार,उप संभागिय कृषि प्रसार अधिकारी हिमांशु रंजन श्रीवास्तव, कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ अनंत कुमार ,प्रशिक्षक जगत सिंह कुशवाहा जमोली ,महर्षि फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड देवरपुर के निदेशक अखिलेश कुमार तिवारी, टेक्निकल सपोर्ट नासिर उपस्थित रहे।

Exit mobile version