कुल संक्रमित मिले मरीजों का आंकड़ा ढाई हजार के पार
22 सौ से ज्यादा मरीज जीत चुके कोरोना से जंग
औरैया: शनिवार को यूपी के औरैया जिले में 30 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या ढाई हजार के पार हो गई है। हालांकि इनमें से 22 सौ से अधिक मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। शनिवार को मिले मरीजों में से भोगनीपुर की एक महिला मरीज को कानपुर देहात ट्रांसफर किया गया है।शेष सभी 29 मरीजों को होम आइसोलेशन में भेजा गया है। सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग पर जोर दिया जा रहा है।
शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में 30 नए पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि करते हुए सीएमओ ने बताया कि जिले में कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 2505 हो गई है। शनिवार को औरैया शहर के नारायणपुर मोहल्ले में 8 नए मरीज मिले हैं, इनमें एक महिला व उसके तीन बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा शहर के ही मोहल्ला ब्रह्म नगर में मां-बेटी समेत तीन नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वही ककोर मुख्यालय स्थित पुलिस चौकी में भी तीन पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। औरैया ब्लाक के गांव सुंदरीपुर में 6 व 7 साल के भाई बहन समेत आधा दर्जन पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
इसके अलावा कुदरकोट में 13 व 9 साल की दो बहनें भी संक्रमित मिली हैं। दिबियापुर से सटे गांव गढ़े का पुरवा, गेल गांव, मुरादगंज, चकबंदी विभाग, कुंवरपुर सहार तथा अछल्दा के लहटोरिया में एक एक नया मरीज मिला है। पड़ोस के जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर निवासी एक महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है इस महिला को कानपुर देहात ट्रांसफर कर दिया गया है ,जबकि अन्य सभी 29 मरीजों को होम आइसोलेशन में भेजा गया है।