औरैया। शनिवार को जिले में दो पुलिसकर्मियों समेत 30 और कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए, जिससे जनपद में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 1119 हो गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक जिले के औरैया व अछ्ल्दा थाने का एक-एक पुलिसकर्मियों व नगर पालिका औरैया के एक कर्मी समेत 30 और मरीज पाए गए हैं। जिनके अतिरिक्त हमीरपुर रूरू एरवाकटरा में सात, लोहियानगर दिबियापुर में छह, गढ़िया अजीतमल में चार, कस्बा बिधूना में तीन, बसई बिधूना में दो के अलावा शांतीनगर दिबियापुर, औतों अछल्दा, ब्लाक अजीतमल, बुद्धभीम नगर दिबियापुर व भिखरा में एक-एक मरीज संक्रमित पाया गया है, जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि आज 38 मरीज ठीक भी हुए हैं जिनमें 23 मरीजों होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा था। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 848 मरीज ठीक हो चुके है जबकि नौ मरीजों की मौत हो चुकी है और 262 मरीज एक्टिव हैं।
जिले में कोरोना मीटर :-
अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 28351
अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 24875
प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 2750
अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज – 1119
अब तक ठीक हुये मरीज – 848
शनिवार को पाजिटिव निकले मरीज – 30
शनिवार को ठीक हुये मरीज – 38
शनिवार को लिये गये सैम्पल – 1113
एक्टिव केसो की संख्या – 262
मृत्यु केस – 9