Tejas khabar

हेलमेट न पहनने से बाइको की भिड़ंत से दूधिया सहित 3 युवक गम्भीर रूप से घायल , सैफई रिफर

हेलमेट न पहनने से बाइको की भिड़ंत से  दूधिया सहित 3 युवक गम्भीर रूप से घायल  , सैफई रिफर
हेलमेट न पहनने से बाइको की भिड़ंत से दूधिया सहित 3 युवक गम्भीर रूप से घायल , सैफई रिफर

दिबियापुर (औरेया ) । गुरुवार को दोपहर थाना क्षेत्र के निकट गेल विहार के सामने दो बाइको की आमने सामने भिंड़त होने से दूधिया समेत 3 युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए ,सूचना पर पहुँची एम्बुलेंस ने तीनों घायलों को दिबियापुर सीएचसी में भर्ती कराया ,जहा डॉक्टरों ने दोनो बाइक चालको की हालत गम्भीर देखकर सैफई रिफर किया । व पुलिस ने मौके पर जाकर बाइको को उठवाकर थाने ले आये ।

यह भी देखें : दबंगों की पिटाई से गम्भीर घायल किसान की सैंफई में मौत

जानकारी के मुताविक गुरुवार की दोपहर दिबियापुर में दूध देकर थाना क्षेत्र के नीलकण्ठ पुर्वा निवासी नरेश बाबू (45 वर्ष) पुत्र वंशलाल टीवीएस बाइक से घर वापिस आ रहे थे तभी औरैया रोड पर स्थित गेल विहार के निकट औरैया की ओर से आ रही बाइक चालक अवधेष पुत्र लला सिंह नि हविलिया अपने परिवार के भाई राजू के साथ शराब के नशे में धुत होकर आपस मे टक्कर मार दी जिससे दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गए व अवधेष ने हेलमेट न लगाकर अपने भाई को दे दिया था अगर वह हेलमेट पहने होता तो उसको सिर में चोट न लगती व वही मामूली रूप से राजू भी घायल हो गया ।

यह भी देखें : भरथना के एसएवी कालेज के 7 बूथों पर होगा एमएलसी चुनाव के लिए मतदान

राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस व पुलिस पहुँची वही एम्बुलेंस ने घायलों को दिबियापुर सीएचसी में भर्ती कराया जहा डॉक्टरो ने दोनो की गम्भीर हालत देखकर सैफई रिफर कर दिया व मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल कर बाइको को थाने ले आये । उधर सहायल क्षेत्र के ग्राम अरियारी निवासी मनोज की 5 साल की पुत्री मिस्टी भी एक्सीडेंट से घायल हो गयी व डॉक्टरों ने उसे औरैया अस्प्ताल रिफर कर दिया ।

Exit mobile version