जम्मू कश्मीर में शोपियां जिले के तुर्कावनगाम में आज सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। अधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि शोपियां जिले की पुलिस, 44 राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल ने इस गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया था।
प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों के संदिग्ध स्थान पर पहुंचते ही छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका संयुक्त दल ने करारा जवाब दिया। इस गोलीबारी में 3 स्थानीय आतंकवादी ढेर हो गए, जिनका संबंध हिजबुल मुजाहिद्दीन गुट से है। मुठभेड़ स्थल से 2 ऐ के 47 और एक इन्सास राइफल बरामद की गई है।
यह भी देखें… भारत और चीन बॉर्डर पर झड़प एक अधिकारी समेत 3 भारतीय जवान शहीद
अब तक इस महीने कुलगाम और शोपियां जिले में हिजबुल मुजाहिद्दीन के शीर्ष कमांडरों सहित 19 आतंकवादी मारे जा चुके हैं।
एहतियात के तौर पर कुलगाम जिले में इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी गई है। इस बीच, रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया है कि पाकिस्तान ने आज नियंत्रण रेखा के पास कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में विभिन्न हथियारों से अकारण गोलीबारी की और गोले दागे। भारत की ओर से भी इसका करारा जवाब दिया गया।