एसपी ने प्रेस वार्ता कर किया घटना का खुलासा
औरैया। गुरुवार को जनपद की पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने आवास पर विगत दिनों अजीतमल क्षेत्र में हुई लूट का खुलासा करते हुए प्रेस वार्ता में बताया कि एसओजी व अजीतमल पुलिस सहित गठित टीमों द्वारा मुखबिर खास तथा आस पास के संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार पूछताछ करते हुए विभिन्न साक्ष्य संकलन किये जा रहे थें,तभी बीते बुधवार की शाम को सूचना मिली कि अजीतमल के एन एच 2 हाई-वे पुल के नीचे भीखेपुर चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम विरूहिनी की ओर से तीन मोटर साइकिलों पर सवार 4 व्यक्ति आते दिखे जो पुलिस टीम को देखकर अपने वाहनों को पीछे की ओर घुमाकर भागने का प्रयास कर रहें थें
यह भी देखें : हादसे में बेटे की मौत पर पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
जिन्हे पुलिस टीम द्वारा तत्परता से आवश्यक घेराबंदी कर रात्रि समय करीब 11.30 बजे 3 व्यक्तियों अरबाज खाँ पुत्र इरफान खाँ निवासी आजाद नगर, बारिस मंसूरी पुत्र साबुद्दीन निवासी अम्बेडकर नगर, अंसार पुत्र इन्दाद पठान निवासी हाफिज नगर थाना बकेवर जनपद इटावा को मौके पर पकड़ लिया गया तथा एक संदिग्ध व्यक्ति आशिफ खान पुत्र अकबर खान निवासी अम्बेडकर नगर थाना बकेवर जनपद इटावा अंधेरे का फायदा उठाकर अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भागने में सफल रहा।
एसपी ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्तों की जामातलाशी लेने पर अभियुक्त अंसार के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर व लूट के मुकदमें से संबंधित लूट की पैशन प्रो मोटरसाइकिल, एक अदद एण्ड्रायड रेडमी फोन व 2100 रू0 नगदी समेंत घटना में प्रयुक्त दो अन्य मोटरसाइकिल पल्सर व होण्डा साइन के साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। और जेल भेज दिया गया। एसपी ने बताया की जब गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामदगी के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो बताया कि हम व हमारे भागे हुए साथी आशिफ खान पुत्र अकबर खान नि0 अम्बेडकर नगर थाना बकेवर इटावा ने मिलकर करीब 20 दिन पहले टोल के आगे मौहारी पुल अजीतमल जा रहे मोटर साईकिल सवार व्यक्ति की मोटर साईकिल यू0पी079डब्ल्यू 2349 पैसन प्रो रंग पीला/काला, रेडमी मोबाईल व 600 रूपये नगदी व लाइसेंस लूट कर भाग गये थें।
यह भी देखें : चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर पार किए एक लाख 56 हजार
लूटा हुआ लाइसेन्स हमारे भागे हुए साथी के पास है। पुनः कडाई से पूछने पर अरबाज खान और अन्सार ने बताया कि हम दोनो ने करीब 10 दिन पहले हाईवे पर मोटर साइकिल से जा रहे एक औरत व आदमी को करमपुर के पास एनएच 2 पर लूटा था जिसमें 03 अंगूठिया व 8000 रूपये मिले थे जिसे 03 दिन बाद इटावा मे एक व्यक्ति को मजबूरी बताकर बेच दी थी तथा प्राप्त रूपयों को हम दोनो ने आपस मे बराबर बांट लिये थे। आज भी हम लोग किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में थे परन्तु पकड़े गयें।
यह भी देखें : औरैया दौरे पर आये उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या
मालूम हो की बीते 30. सितंबर को वादी अमित कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी तुर्कीपुर भगवानदास थाना अयाना द्वारा थाना अजीतमल पर लिखित तहरीर दी गयी थी कि वह बीते 30 सितंबर की शाम को अपनी मो0साइकिल नं0 UP79W2349 पैशन प्रो से अपने घर वापस आ रहा था तभी समय करीब 8.30 बजे रात्रि में मोहारी पुल पर रूककर फोन से बात करने लगा तभी 2 मोटर साइकिल पर सवार 4 अज्ञात व्यक्तियों नें मेरी मोटर साइकिल व बैग लूटकर भाग गयें जिसमें मेरा बड़ा एन्ड्रायड फोन, लाइसेंस व 600 रू0 नगद थें।